(जसवीर सिंह हंस) सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में प्रबंधन वर्ग की लापरवाही का मामला सामने आया है। सिविल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते एटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड ने सरकारी अस्पताल के एक्सरे यूनिट को सील कर दिया है।
पांवटा साहिब के सरकारी अस्पताल का एक्सरे यूनिट लम्बे समय के लिए बंद हो गया है। आउट सोर्स किये गए इस यूनिट में पाई गई खीमियों के मद्देनजर एटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड ने इस यूनिट के साथ साथ अस्पताल में स्थापित लोकमान्य हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर के सिटी स्केन यूनिट पर भी नोटिस चिपका दिया है। इस यूनिट यह यूनिट भी बिना लाइसेंस के चल रहा था। लाइसेंस के लिए 30 दिन का समय दिया गया है अन्यथा बोर्ड कानूनी कार्रवाई करेगा।
टेक्नीशियन के उपयोग में आने वाले उपकरण अस्पताल में नहीं पाए गए। इस लापरवाही के चलते एटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड के अधिकारीयों ने एक्सरे यूनिट को सील कर दिया व अस्पताल प्रबंधन को साड़ी खामियां दूर करने के आदेश दिए है। इस सबका खामियाजा गरीब मरीजो को भुगतना पड़ेगा |
ग्राउंड फ्लोर पर लगे इस यूनिट की दिवार के साथ ही महिला प्रसूति कक्ष है जहाँ गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करवाई जाती है आदेश है की बिना जांच उपकरणों के रेडिएशन यहाँ तक भी फैला होगा। परन्तु जिले के आला अधिकारियो का कभी इस और ध्यान ही नहीं गया क्यूंकि वो आते है ऑफिस में बैठकर चले जाते है | गरीब जनता के सेहत से उनको क्या लेना देना क्यूंकि उनको तो बस मोटी सेलरी लेने से मतलब है |