सरकारी कर्मचारियों दवारा चुनाव आचार सहिता की उड़ाई जा रही धज्जिया

 

दीवाली के नाम पर सरकारी गाडियों में ढोए जा रहे महंगे गिफ्ट

You may also likePosts

(जसवीर सिंह हंस ) जिला चुनाव अधिकारी व दण्डाधिकारी सिरमौर बी0सी0 बडालिया ने आज ही निर्वाचन के दौरान ताकि वाहनों में अन्य राज्यों से आ रही  भारी भरकम नकद राशि, मदिरा  अथवा  जिला में बिना दस्तावेज के लाए जा रहे सामान पर पर अंकुश लगाया जा सके | जिला की सीमाओं पर 13 पुलिस नाका  चौकी स्थापित की गई  थी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गये थे कि आवश्यक स्थानों पर नए और नाके स्थापित किए जाऐं |

पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि जिला में निर्वाचन विभाग द्वारा गठित उड़न दस्तों एंव निगरानी समितियां के साथ समन्वय स्थापित किया जाए ताकि संयुक्त रूप से असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके | परन्तु से सभी जमीनी स्तर नाकामयाब नजर आ रहे है क्यूंकि शहर में आबकारी व कराधान विभाग की सरकारी गाडी में महंगे गिफ्ट ढोए जा रहे है दिवाली  के नाम पर लिए जा रहे ये महंगे गिफ्ट बिना बिल होते है व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है इस मामले पर जिले का विजिलेंस विभाग भी खामोश बैठा है वही पोंटा साहिब के डी.एस.पी. ऑफिस के पास ही इस कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है व पुलिस के नाक तले ये काम हो रहा है | इस विषय में एस.डी.एम एच आर रांणा का कहना है कि ये मामला पकड़ना  पुलिस का काम है |

पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी कहा था कि पड़ोसी राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क बनाए हुए है और फूलप्रूफ प्रबन्ध कर दिए गए है और कहा था कि असमाजिक तत्वों द्वारा नकदी, शराब व अन्य सामान को जिला में लाने के लिए सब्जियों , रेत ईंट के ट्रकों को भी इस्तेमाल किया जा रहा है जिस पर कड़ी नजर रखी गई है ।

परन्तु ये बात कौन समझाएगा कि  सरकारी गाडियों में ही जब काले कारनामो को अंजाम दिया जा रहा है | इस विषय में पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी का कहना है कि  उड़न दस्तों एंव निगरानी समितियां ऐसे मामले पकड़ सकती है | यदि  शहर में आबकारी व कराधान विभाग की सरकारी गाडी में महंगे गिफ्ट ढोए जा रहे है दिवाली  के नाम पर लिए जा रहे ये महंगे गिफ्ट बिना बिल होते है तो वो इसके विषय में पुलिस को निर्देश देंगे |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!