शिलाई के विधायक एंव भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने अपना चुनाव अभियान मिल्ला पंचायत से शुरू किया गया। बलदेव तोमर का मिल्ला पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत किया। बलदेव तोमर ने अपने संबोधन में कहा की शिलाई क्षेत्र में 55 साल तक एक ही परिवार का राज रहा है। उसके बाद भी शिलाई क्षेत्र पिछडा हुआ रहा है। कांग्रेस ने जनता को हमेशा ठगने का काम किया है। शिलाई क्षेत्र में कई स्कूलों में अध्यापक नहीं है।
अस्पतालों में डाक्टर नहीं है जिस कारण लोगों को बहुत ही परेशानी हो रही है। शिलाई की जनता ने जब हर्ष वर्धन चौहान को नकारा तो अब उनको क्षेत्र की जनता की यात आ रही है। जब शिलाई की जनता ने मुझे जीता कर विधानसभा भेजा तो मैने शिलाई की समस्याओं को विधानसभा में बडे प्रमुखता से उठाया। साथ क्षेत्र की कई सड़कें, पेयजल योजना और सिंचाई योजनाओं को विधायक प्राथमिकता में रखा है। बलदेव तोमर ने कहा की पुरे शिलाई क्षेत्र में विधायक निधि से बजट दिया है। जिससे पंचायतों का विकास हुआ है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की अब चुनाव अभियान शुरू हो गया है और सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ में काम करें ताकी प्रदेश में बनने वाली भाजपा सरकार में हमारा योगदान रहे और शिलाई क्षेत्र के पायदान में ला सके। कांग्रेस का सबसे बड़ा गड़ कहा जाने वाने मिल्ला में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा इस दौरान मिल्ला पंचायत के पूर्व प्रधान जीत सिंह राणा अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोडकर 30 परिवार भाजपा में शामिल हुये भाजपा में शामिल हुये परिवार जगदीश राणा, भरत राणा, लायक राम, सुरेश, सूरत, गोपाल राणा, बस्ती राम, बली राम, राजेश राणा, अतर सिंह, धनवीर राणा, मान सिंह, नरेश राणा, रमेश , अतर खेमटा, बस्ती राम, अम्र सिंह,भरत राणा, गोविन्द राणा, पंकज राणा, हितेन्द्र राणा, मोहर सिंह, बाबू राम, खजान सिंह व् रमेश शामिल हुये है। शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का पार्टी में स्वागत किया ।
इस मौके पर सतौन पंचायत के प्रधान रजनीश चौहान, पूर्व बीडीसी चैयरमेन बंसी राम, बाहदुर सिंह, शुप्पा राम, मदन राणा, अतर सिंह चौहान, बलदेव राणा, वीर सिंह, दिनेश राणा, सुख राम , मोहन सिंह, कल्याण सिंह तोमर, खजान सिंह पंडि, बहादुर सिंह, नरेश राणा, खजान सिंह, संत राम, कुलदीप शर्मा, रण सिंह चौहान, नरेन्द्र ठाकुर, सतिश चौहान, प्रेम चौहान, पूर्ण ठाकुर, मामराज शर्मा, जिवलू राम नेगी, संतराम, प्रताप सिंह, बसन्त सिंह, बहादुर सिंह लाला, कपिल देसाई, देवेन्द्र नेगी,विक्रम नेगी , अनिल चौहान, सोहन तोमर, सन्दीप शर्मा आदि मौजूद थे।