शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने चुनाव प्रचार के दूसरे दिन बाली कोटि पंचायत में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को और प्रदेश सरकार के विकास विरोधी कार्यो को घर घर जा कर बताया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करी ।
शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस से प्रदेश के लोगों का विश्वास उठ चुका है और यह बात कांग्रेस भी जानती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी इस बात का आभास है कि प्रदेश में उसकी जमीन खिसक चुकी है और जनसमर्थन बीजेपी के साथ बढ़ता जा रहा है, क्योंकि जनता सता परिवर्तन का मन बना चुकी है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि आज भी शिलाई विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण लोगों को छोटी मोटी बीमारी होने के कारण भी लंबी दूरी तय करनी पड रही है । कहि डॉक्टर नही तो कहि दवाई नही । स्कूल में अध्यापक नही । इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 50 से अधिक सीटें जीत कर हिमाचल प्रदेश में सुदृढ़ व पारदर्शी सरकार बनाएगी।
इस दौरान कांग्रेस को फिर बड़ा झटका कांग्रेस के कदावर नेता हिरा सिंह पूर्व प्रधान बेला बश्वा ,सूंदर सिंह, कुंदन सिंह,राय सिंह पूर्व उपप्रधान बान्दली, राजेन्द्र नेगी मिडिया प्रभारी कांग्रेस मण्डल शिलाई, वीरेन्द्र नेगी उपाध्यक्ष युथ कांग्रेस, मेहन्द्र नेगी कांग्रेस जोन प्रभारी काण्डों भटनोल,देवेन्द्र नेगी सियारी से अनिल चौहान व् सही राम नेगी, ग्राम पंचायत बाली कोटि के बोबरी सुरेन्द्र सिंह, सन्तराम, रामभज डिमेदार, कवर सिंह, रूप सिंह, सुरेश,ध्यान सिंह,प्रताप सिंह, विजय सिंह, भगत सिंह नेरा से विनोद जोन अध्यक्ष युवा कांग्रेस, सिया राम , चमेल सिंह, कुंदन वार्ड सदस्य, रघुबीर, विजय सिंह, सूरत सिंह,जालम सिंह, नेन सिंह,बुद्ध सिंह, मोहराड से कवर सिंह, जवाहर सिंह, रूप सिंह,कमलेश शर्मा, धनी राम, जगत सिंह चौहान, ध्यान सिंह चौहान , मशवाड़ से बलबीर उर्फ़ फकिर,अयराना से पूर्व प्रधान धर्म सिंह नेगी, बाली से केदार सिंह चौहान, ध्यान सिंह चौहान, कुंदन सिंह, सूरत सिंह, नरेश, कोटी से प्रकाश राणा, सन्तराम धीमान, देवी राम राणा, भगत सिंह वर्मा, व् प्रेम सिंह राणा ने परिवार सहित भाजपा का दामन थामा । शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का पार्टी में स्वागत किया । भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने पूर्व विधायक हर्षवर्धन पर आरोप लगाया की वो हमेशा गुमराह करते रहे और झुटे वादे करते रहे जिस से तंग आकर कांग्रेस छोड़ी ।