भाजपा ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारक तय कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ, वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित केंद्र और प्रदेश के दिग्गज नेता स्टार प्रचारक में शामिल हैं। मोदी-शाह जैसी टॉप लीडरशिप में प्रदेश से आधा दर्जन नाम चौंकाने वाले भी हैं।
पार्टी ने कुछ असंतुष्टों को टॉप प्रचारकों में शुमार कर उनका कद बढ़ाया है। सूत्रों की मानें तो 27 अक्तूबर से भाजपा के चालीस स्टारों के प्रचार कार्यक्रम तय किए जाएंगे। भाजपा ने स्टार प्रचारकों के नाम घोषित कर वरिष्ठ नेताओं की जनसभाएं और रैलियां तय करना शुरू कर दी हैं।
सूत्रों के अनुसार 27 अक्तूबर को शाह हिमाचल आ सकते हैं। इसके अलावा विजन डाक्यूमेंट लांच करने के लिए भी एक केंद्रीय नेता का शिमला में कार्यक्रम तय होना है। केंद्रीय मंत्रियों के विधानसभावार दौरे तय किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार रैलियां हिमाचल में करवाने का मंथन पार्टी में चल रहा है। पीएम की पालमपुर, हमीरपुर, सोलन और कुल्लू में रैली होने की संभावना है। चार नवंबर के बाद प्रधानमंत्री की ताबड़तोड़ रैलियां होनी हैं। रणनीति के तहत पीएम का प्रचार अंतिम दौर में रखा जा रहा है।
भाजपा के स्टार प्रचारकों में प्रदेश से धूमल-शांता और सांसदों के साथ स्टार नेताओं में गणेश, संदीपनी और उत्तम चौधरी भी शुमार हैं। सूत्रों की मानें तो चुनाव में उतरने की दौड़ से पार्टी ने इन्हें बाहर कर दिया था। अब प्रचारकों में शामिल कर पार्टी इन्हें वोट बैंक जुटाने के लिए आकर्षण चेहरा मान रही है।
केंद्रीय नेता: पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री नितिन ग़डकरी, सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, थापर चंद गहलोत, स्मृति ईरानी, उमा भारती, वीके सिंह, निर्मल सिंह, विजय सापला और सांसद मनोज तिवारी।
केंद्रीय संगठन: राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल, प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, सतपाल महाराज और संबित पात्रा।राज्यों के सीएम : मध्यप्रदेश शिवराज चौहान, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड त्रिवेंद्र रावत, हरियाणा मनोहर लाल खट्टर।
प्रदेश के नेता: प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, विरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा के अलावा प्रदेश संगठन से पवन राणा, चंद्र मोहन ठाकुर, राम सिंह, प्रवीण शर्मा, रश्मिधर सूद, गणेश दत्त, संदीपनी भारद्वाज, उत्तम चौधरी, सिकंदर कुमार, सूरत नेगी, मोहम्मद राजबली और विशाल चौहान।