(धनेश गौतम ) काफी कश्मकश के बाद कांग्रेस की पैंडिंग पड़ी 9 सीटों में से कुल्लू-मनाली की सीटों की सूची आने के बाद कहीं खुशी का माहौल है तो कहीं प्रत्याशी गम में डूबे हैं। मनाली विधानसभा क्षेत्र का टिकट बदल गया और प्रबल दावेदार भुवनेश्वर गौड टिकट की लाईन से बाहर हुए और कांग्रेस का टिकट हरिचंद शर्मा की झोली में आया। लेकिन गुटबाजी खत्म नहीं हुई हैं। धर्मवीर धामी को फिर से कांग्रेस द्वारा साइड लाइन कर जाने से स्थिति फिर से बिगड़ गई है और सोमवार को धर्मवीर धामी आजाद प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने जा रहे है।
धामी के इस निर्णय से कांग्रेस के टिकट बदलने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है और इसका सीधा फायदा भाजपा प्रत्याशी को मिल सकता है। हरीचंद शर्मा जहां वर्तमान में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक है वहीं जिला परिषद कुल्लू के सफल चेयरमेन रहे है। अपने कार्याकाल के दौरान जिला परिषद में कई सराहनीय कार्य किए है और कुल्लू को राजीव गांधी पंचायती राज सशक्तिकरण पुरस्कार योजना के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने में सफल रहे हैं। इस तरह के सराहनीय कार्यों के लिए भारत सरकार की ओर से प्रथम पुरस्कार लगातार चार बार इनके कार्यकाल में जिला परिषद कुल्लू को मिल चुके है।
प्रथम बार के पुरस्कार के साथ 25 लाख, दूसरी बार 40 लाख, तीसरी बार 50 लाख और चौथी बार 50 लाख हासिल कर चुके है। इन आवार्ड के माध्यम से जिला परिषद कुल्लू को 1.65 करोड़ ला चुके है और इस धनराशि से आय के स्त्रोत स्थापित किए गए है। हरीचंद शर्मा ने जिस समय जिप अध्यक्ष का पद संभाला था तो उस समय जिला परिषद की कुल आय 4 से 5 लाख थी जो इन्होंने अपने समय में बढ़ाकर 22 से 25 लाख करवाई है जिससे कुल्लू की जनता को फायदा मिल रहा है।
यही कारण है कि हरिचंद शर्मा को कांग्रेस का टिकट लेने में आसानी रही। इसके अलावा हरीचंद शर्मा 1985 में कुल्लू कॉलेज में सीआर, 1986 से 1995 तक सर्कल कांग्रेस कमेटी प्रधान रहे। इसी दौरान युवा कांग्रेस में संगठन सचिव भी रहे। 1995 में ही जग्गतसुख पंचायत के प्रधान रहे और 1998 से 2008 तक जिला युवा कांग्रेस कुल्लू के अध्यक्ष रहे। इसी दौरान 2002से 2005तक मार्केटिंग बोर्ड के सदस्य भी रहे। 2005 में जिप सदस्य चुने गए और 2010 में फिर से जिप सदस्य बने और जनवरी 2011 में जिला परिषद अध्यक्ष बने। उन्होंने कहा कि यह सीट पूर्ण बहुमत से जीती जाएगी और मनाली क्षेत्र में सबको साथ लेकर अथाह विकास कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश से व बुजूर्गों के होश से यह चुनाव लड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूरे प्रदेश में अभुतपूर्व विकास कार्य किए हैं जिसमें मनाली भी अछूता नहीं है यह उनके दशकों के अथक प्रयासों से संभव हुआ है कि आज हिमाचल प्रदेश का नाम भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने आशा प्रकट की है कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व व अध्यक्षता में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहुमत से रिपीट होगी।