पांवटा साहिब: भाजपा के सुखराम चौधरी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए बिना अनुमति की जा रही जनसभा को लेकर काफी हंगामा हो गया है किसी ने चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में शिकायत कि जिसके बाद चुनाव आयोग की विडियो स्कवायड़ मौके पर पहूंच कार्यवाही में जुट गई थी ।पांवटा के टोका-नग्ला में भाजपा प्रत्याशी चौधरी सुखराम द्वारा गुपचुप तरीके से जनसभा की जा रही थी जिसकी शिकायत स्थानीय चुनाव आयोग अधिकारी को की गई जिसके बाद तुरन्त कार्यवाही करते हुए विडियो फ्लाइंग स्कवायड़ ने मौके पर पहूंचकर जनसभा करवाने की अनुमति पत्र दिखाने को कहा लेकिन यह रैली बिना किसी अनुमति के की जा रही थी । ताकि चुनाव में खर्च का बजट कम दिखाया जा सके ।
गौर हो के चुनाव आयोग ने पहले ही सभी प्रत्याशियों को रैली या अन्य किसी भी जनसभा को संबोधित करने के लिए अनुमति अनिवार्य की हुई है ताकि प्रत्याशी की खर्च की जा रही रकम पर नजर रखी जा सके । इतना ही नहीं चुनाव में हो रही इस्तेमाल गाड़ियों की भी सूची सौंपने के आदेश है । इस बारे में रिटर्निंग ऑफिसर पांवटा एचएस राणा ने बताया की यह जन सभा बिना अनुमति के की जा रही थी जिसकी पूरी विड़ियो ग्राफी कर ली गई है । इसकी रिपोर्ट तैयार कर चुनाव आयोग को भेज दी जाएगी जो भी कार्यवाही के आदेश होंगे उन पर सख्ती से अम्ल किया जाएगा । चुनाव घोषित होने के बाद धारा 144 लगी होने बाद कोई भी रैली चुनाव आयोग से अनुमति के बाद ही की जा सकती है | चुनाव अचार सहिता के उलंघना पर नोटिस जारी किया गया व सुखराम चोधरी से इसका जवाब माँगा गया है | मामला चुनाव आयोग को भेजा जायेगा
जानकारों के मुताबिक यदि चुनाव आयोग यदि भाजपा उमीदवार के जवाब से संतुष्ट नहीं होता तो रेली का खर्चा उसके खाते में जोड़ दिया जायेगा | व आगे से ऐसा न करने के चेतावनी भी दे दी जाएगी यदि फिर भी उमीदवार बार बार ऐसा करता है तो चुनाव आयोग उसको चुनाव से अयोग्य घोषित कर सकता है | ऐसे भी मामले सामने आये है कि चुनाव आयोग ने जितने के बाद भी उमीदवार को अयोग्य घोषित किया गया है |