हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव में अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए भाजपा पीएम मोदी की प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित करेगी। चुनावी दंगल के बीच बीजेपी ने पीएम की हिमाचल में 2 रैलियों का कार्यक्रम फिलहाल तय कर लिया है। इन रैलियों में पीएम मोदी प्रदेश की जनता को केंद्र के मजबूत फैसलों और देश में हुए विकास से प्रेरित करने वाले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधामंत्री 2, 4 ओर 5 नवम्बर को हिमाचल में चुनावी सभाएं करेंगे। अभी मोदी की 2 नवम्बर की ही सभाएं तय हुई हैं। इस दिन सुबह 10 बजे वह कांगड़ा जिले के फतेहपुर ओर दोपहर 12 बजे सिरमौर जिले के नाहन हल्के के धौलाकुआं में रैलियां करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 4 और 5 नवम्बर को भी रैलियां करने हिमाचल पहुंचेंगे। राज्य की सभी संसदीय क्षेत्रों में उनकी रैलियां रखी जा रही हैं। नड्डा ने आगे कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में 5 दिन चुनावी रैलिया करेंगे।
30 अक्तूबर दोपहर 12 बजे उनकी बनीखेत और 2 बजे ज्वाली में उनकी रैलियां होंगी। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 29 अक्टूबर को रेणुका, अर्की ओर हरोली में तथा 30 अक्टूबर को नालागढ़, डाडासिबा, और नगरोटा में रैलियां होगी । इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती, वीके सिंह, स्मृति ईरानी, विजय सांपला, हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहन लाल खट्टर सहित उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री व अन्य स्टार प्रचारक 2 से 3 दिन हिमाचल में चुनावी रैलियां करेंगे। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चहरे पर पूछे सवाल के जवाब में नड्डा ने कहा कि यह पार्टी की रणनीति का हिस्सा है और पार्टी का संसदीय बोर्ड इस पर फैसला लेगा।