( धनेश गौतम ) चुनाव के लिए सिर्फ सात दिन बचे हैं लेकिन ठंडे रेगिस्तान लाहुल स्पीति में राजनीतिक पारा हाई हो गया है। यहां पर कांग्रेस पार्टी में उथल पुथल मच गई है। कांग्रेस पार्टी के दोनों धड़े आमने सामने हो गए हैं। माना जा रहा है कि विधायक एवं कांग्रेस पत्याशी रवि ठाकुर के खिलाफ कांग्रेसियों ने बगावती सुर तेज कर दिए हैं। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी रवि समर्थकों को हाईकमान को पत्र लिखकर आधा दर्जन से अधिक नेताओं को निष्कासित करने की मांग करनी पड़ी है।
रवि ठाकुर के खिलाफ लाहुल स्पीति में कांग्रेस पार्टी सहित सभी पुराने नेताओं ने बगावती सुर तेज कर दिए हैं जिसके चलते लाहुल स्पीति में कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर की राह आसान नहीं है। पहले ही राजेंद्र बाबू कारपा कांग्रेस से बगावत कर आजाद प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि अब मुकाबला त्रिकोना होने जा रहा है। रवि ठाकुर समर्थक पूर्व विधायक रघुवीर सहित मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खेमे के आधा दर्जन से अधिक नेताओं को बागी मान रहे हैं। ऐसी स्थिति में लाहुल स्पीति में कांग्रेस की नैया डुबती नजर आ रही है। यदि कांग्रेस में शीघ्र पैचअप नहीं हुआ तो इसके परिणाम कांग्रेस को लाहुल स्पीति में नुक्सान से झेलने पडेंग़े।
जिला लाहुल स्पीति कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस पार्टी और पार्टी उम्मीदवार विधायक रवि ठाकुर के खिलाफ बगाबत करने वालों को पार्टी अनुशासनहीनता के कारण बाहर करने का लिखित शिकायत कर दिया है। जिला पार्टी प्रवक्ता एवं प्रदेश पंचायतीराज के महासचिव अनिल सहगल ने केलांग में कमेटी की और से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला पार्टी अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर ने पार्टी के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के रूप में खड़े कांग्रेस पार्टी के पूर्व यूथ अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र बाबू करपा के अलावा उनके समर्थन में उतरे पूर्व विधायक एवं प्रदेश बुल्फेडरेशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रबतन बोध और पूर्व टीएसी सदस्य ध्यान सिंह ठाकुर को पार्टी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलने पर जिला कांग्रेस कमेटी की सदस्यता से बाहर करने की शिकायत कर दी है।
सहगल ने कहा कि शिकायत की कॉपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को उन के माध्यम से आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी को भी भेज दिया है। जिला पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ने चुनाव से पूर्व ही कमेटी की बैठक में यह तय हो गया था कि जिसको भी पार्टी हाईकमान पार्टी टिकट देगी। कमेटी उसी उम्मीदवार के लिए काम करेगी और अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा और उन्हें पार्टी से बहार किया जाएगा।
आज इन लोगों ने एन मौके पर पार्टी के लिए काम करने की बजाय पार्टी के साथ धोखा कर यह जता दिया है कि ये पार्टी विचारधारा से नहीं सिर्फ अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए पार्टी से जुड़े थे। हालांकि विधायक रवि ठाकुर और पार्टी के कई वरिष्ठ लोगों ने टिकट मिलने पर इन सभी बागियों से संपर्क साध कर समर्थन देने और पार्टी को कमजोर न करने की गुजारिश और नामांकन की तारीख 26 अक्तूबर तक इन्हें मनाने में कोई कसर नहीं रखी मगर नतीजा सौहार्द पूर्ण न आने पर आखिरकार मजबूर हो कर कमेटी को इनके निष्कासन के लिए हाईकमान को फैसला लेने के लिए लिखना पड़ा। बहरहाल लाहुल स्पीति में इस वक्त रवि ठाकुर की स्थिति ठीक नजर नहीं आ रही है और अपने ही लोगों ने उनके खिलाफ बगावत कर ली है।