कुल्लू् के पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं सहन विकास के साथ घाटी के लोग

 

( धनेश गौतम ) कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली लगघाटी के पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हमला बोल दिया है। घाटी की 10 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता को बुलाकर आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी घाटी में क्षेत्रवाद की राजनीति कर फायदा उठाने  की नाकामयाब कोशिश कर रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह के भ्रामक प्रचार व झूठ बोलने से लगघाटी के लोग क्षेत्रवाद की राजनीति में नहीं फंसने वाले हंै।

You may also likePosts

घाटी के कमांद में 10 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा क्षेत्रवाद करके भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो सहन नहीं होगा। इस प्रेस वार्ता में 13 पंचायतों की प्रधान संघ की अध्यक्षा एवं चौपाड़सा की प्रधान विमला ठाकुर, मानगढ़ पंचायत के प्रधान श्रवण कुमार, ब्राह्मण पंचायत के प्रधान दुनी चंद, पीज पंचायत के प्रधान भुवनेश्वर शर्मा, शिलानाला की प्रधान शकुंतला देवी, बुआई पंचायत की प्रधान मनोरमा देवी, माशणा पंचायत की उपप्रधान यशवंत सिंह, फलाण पंचायत के उपप्रधान लाल चंद, भल्याणी वार्ड के पंचायत समिति सदस्य दिनेश ठाकुर, भूमतीर महिला मंडल से कमली देवी, भूमतीर के उपप्रधान आलम चंद, ढंूखरी गाहर की पूर्व प्रधान राधा देवी, चौपाड़सा पंचायत के उपप्रधान सीता राम, ढंूखरीगाहर के उपप्रधान हीम सिंह, ब्राह्मण पंचायत की पूर्व प्रधान वंतो देवी, फलाण फाटी के लंबरदार जोगध्यान व पूर्व पंचायत प्रतिनिधि प्रताप ठाकुर, मझाट के पूर्व प्रधान भगवान सिंह, चौपाड़सा के पूर्व समिति मेंबर प्रेम चंद, प्रेम लता, दिलीप सिंह, पूर्व प्रधान वीर सिंह, चंद्र ठाकुर, शेर सिंह, कांता देवी, चंद्र सेन, देवी सिंह, सपना देवी सहित घाटी के कई पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों व युवक मंडल व महिला मंडल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रत्याशी पर विभिन्न आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अपनी घाटी के लोगों के साथ झूठ बोल रहे हैं और पहले भी अपने फायदे के लिए झूठ बोलते रहे हैं। यही नहीं यहां के कई विकास कार्यों को अपने राजनीतिक फायदों के लिए रोके रखा और आज क्षेत्रवाद का मुद्दा लेकर जनता के बीच में राजनीतिक फायदा उठाने की नाकामयाब कोशिश कर रहे हैं। प्रधान संघ की अध्यक्षा विमला ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने पिछले 5 वर्षों में घाटी के लिए कुछ नहीं किया है और कई विकास कार्य रोके हैं। उन्होंने कहा कि भु_ी से तेलंग आज भी स्कूली बच्चे पैदल जाते हैं। यहां के लिए बस न लगाना कांग्रेस नेताओं की साजिश है और कई स्कूल जानबूझ कर अपग्रेड नहीं किए। उन्होंने कहा कि घाटी में विकास कार्य कोई और करता है और श्रेय लेने की होड़ कांग्रेस नेता में रहती है। वहीं, बैठक में प्रताप ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लगघाटी में क्षेत्रवाद की आग कांग्रेस द्वारा लगाई जा

 

रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से खफा होने की कई बजह हैं जिसमें सीएम ने 2013 में सब्जी मंडी की घोषणा की थी और स्थानीय नेता की बजह से आज तक इस पर अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चिलिंग प्लांट की घोषणा की थी जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलना था। लेकिन कांग्रेस नेता ने सरकारी चीलिंग प्लांट नहीं लगने दिया और अपना चीलिंग प्लांट खोलकर यहां की जनता की रोजी-रोटी पर लात मारी है। उन्होंने कहा कि कुल्लू से कड़ौंण सड़क चौड़ाई में घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि अब वहां की जनता अधिक झूठ सहन नहीं करेगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!