यहां की पिपली वाला स्थित मस्जिद में एक बार फिर से शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिसके चलते मस्जिद के अंदर पड़ा कीमती सामान व CCTV रिकॉर्डिंग बॉक्स जल गया। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले पहले भी इसी मस्जिद में किसी शरारती तत्वों ने धमाका कर मस्जिद की खिड़की उड़ा दी थी। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार सुबह करीब 3:00 से 5:00 बजे के करीब हुई। मस्जिद का मौलवी करीब 5:15 बजे अजान पढ़ने आया तो उसने मस्जिद के अंदर से धुआं उठता देखा तो वह घबरा गया और इस बारे अपने साथियों को बताया।
फिलहाल मौके पर थाना माजरा पुलिस की टीम पहुंच गई है। गौरतलब है कि आगामी 6 नवंबर को पांवटा साहिब में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली है, इसके मद्देनजर इस घटनाक्रम को सुरक्षा में सेंध लगने के तौर पर भी देखा जा रहा है और साथ ही बताया जा रहा है कि इस तरह की कोशिशें आपसी सौहार्द को बिगाड़ने के लिए पहले भी कई बार की जा चुकी है, जिसमें पुलिस द्वारा कोई भी संतोषजनक कार्रवाई आज तक नहीं की
गई है।
| मोके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है | डी एस पी प्रमोद चौहान मोके पर पहुचे मोके पर भड़के लोग डी एस पी पांवटा साहिब मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है | विस चुनाव से पूर्व ग्राम पंचायत पीपलीवाला की मस्जिद में हुई घिनौनी हरकत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। हांलाकि पुलिस मामले की बारीकी से जाँच कर रही है परन्तु चुनाव से ठीक पहले मज़ीद मे कथित बम ब्लास्ट जैसी वारदात को अंजाम देने वालो का मकशद शायद यही है की हिन्दू और मुस्लिम को आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा किया जा सके। अतः पुलिस को इसकी तह में जाकर इसके राजनैतिक रंग का भी पर्दाफाश करना होगा।
ग्राम पंचायत पीपली वालों के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसमें भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर मस्जिद का जायजा अभी भी ले रही है। इधर पुलिस व प्रशासन ने भी इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि शरारती तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो। एस डी एम एच एस राणा ने लोगो से अपील की है लोग आपस में सौहार्द कायम रखे इस मामले को ज़ादा तूल न दें और पुलिस को जाँच में पूरा सहयोग कर सच सामने आने दें।