सोलन से आकर नाहन में चुनाव जीते हिमाचल प्रदेश के पूर्व सवास्थ्य मंत्री राजीव बिंदल ने गत चुनावो में खूब जुमलेबाज़ी की थी की 100 दिन में सडको को सुधार दिया जायेगा ,पानी की किल्लत दूर कर दी जाएगी ,बिजली वयवस्था ठीक की जाएगी परन्तु सब झूठे वायदे निकले | अब वोटरों का कहना है कि वोट के दवारा राजीव बिंदल को जवाब दिया जायेगा व वापिस सोलन भेज दिया जायेगा |
क्यूंकि ना नाहन में पानी की किल्लत दूर हुई लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है राजीव बिंदल आई पी एच विभाग के दफ्तर सामने जाकर नोटंकी करते रहे | वही नाहन विधानसभा की सड़के तो बदहाल है खड्डों में सड़के है न की सडको में खड्डे बिंदल बस दफ्तरों में जाकर जुमलेबाज़ी करते रहे | कोई ठोस निति नहीं बना सके न ही लोगो की समस्यायों को दूर करा सके | वही नाहन में मेडिकल महाविद्यालय तो बन गया परन्तु न वहा अल्ट्रासाउंड की सुविधा है न डॉक्टर पुरे है ,न अन्य चिकित्सा सुविधा है | बस राजीव बिंदल ढिंढोरा पिट रहे है की नाहन में मेडिकल महाविद्यालय आ गया परन्तु ऐसे अस्पताल का क्या फायदा जहा कोई चिकत्सा सुविधा न उपलब्ध हो | लोगो का कहना है की कांग्रेस को वोट डालकर व पांच साल में सहे गये दुखो का बदला राजीव बिंदल को हराकर लेंगे |