कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश को सिक्को से तोला , मिला लोगो का भरपुर समर्थन

जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग के साथ लोगो की भीड़ जुड़ती जा रही है।।

आज चुनावी प्रचार में लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग सबसे पहले दुर्गा कॉलोनी वार्ड नम्बर 4 पहुचे जहाँ प्रत्याशी का स्वागत प्रधान राजेन्द्र मान की अगवाई में हुआ यहां बड़ी संख्या में समर्थको ने श्री किरनेश जंग को समर्धन दिया इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी चोधरी किरनेश जंग सब्जी मंडी, ओर पंचयात मानपुर देवड़ा पहुचे जहाँ जहाँ भी कांग्रेस प्रत्याशी पहुचे समर्थको की भीड़ बहुत तादाद में थी हर नए दिन लोग उनके साथ जुड़ते जा रहे है इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी दोपहर बाद सतिवाला बतामण्डी पहुचे जहाँ सबसे पहले इन्हें समर्थको ने सिक्कों में तोला यहाँ लोगो ने श्री चौधरी किरनेश जंग की कार्यशैली को देखते हुए एक जनसभा का आयोजन किया हुआ था लोग हजारो की संख्या में मौजूद थे इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अमरकोट, राजबन पहुचे यहाँ भी समर्थको की भारी भीड़ रही कई दिग्गज नेताओं ने जनसभा में प्रत्याशी के हक में भाषण बाजी की ओर प्रत्याशी के विकास कामो की सराहना की ओर सीधा निशाना भाजपा सरकार को बनाया आरोप लगाया कि ये सरकार गरीबो, किसानों का खून चूसने वाली सरकार है

You may also likePosts

अंत मे कांग्रेस प्रत्याशी चोधरी किरनेश जंग का भाषण हुआ सबसे पहले प्रत्याशी ने लोगो का धन्यवाद किया उसके बाद प्रत्याशी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार ने सिर्फ टेक्स ओर दालों सब्जियों ओर हर जीज के दाम बढ़ाये है आप सभी ऐसी निकमी सरकार को वोट मत करना और जब यहां मोदी जी आये तो लोगो को दिया नही बल्कि सिलेंडर पर 100 रुपए लिए है । ओर मोदी जो चाहते है कि पावटा भाजपा के लंगड़े घोड़े सुखराम को समर्थन मिलेगा तो ये उनकी गलत फेमी है पावटा का बच्चा बच्चा जानता है कि सुखराम कितना भ्र्ष्टाचारी है उसने सिर्फ लोगो का इतेमाल किया है कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मौजूद रहे शमशेर अली, तपिन्दर सिह सैनी, अर्जुन सिंह पूर्व विधायक जगाधरी, मदीन  विधायक दिल्ली,अवतार सिंह तारी , त्रिलोक सिह, जीत सिह ,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ,करमवीर सिंघ  इस मोके पर आदि मोजुद थे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!