(जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान रहा किसी प्रकार की कोई भी घटना सामने नहीं आयी | कुछ जगह EVM व VVPT मशीने ख़राब होने के कारण कुछ जगह मतदान रुका रहा रहा परन्तु जल्द ही मशीनों को बदल कर दोबारा मतदान शुरू करवाया गया | लोगो में मतदान को लेकर भारी जोश दिखा | चुनाव आयोग के अनुसार कुल 80.42 प्रतिशत मतदान हुआ है |
पावटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग पहुँचे भाटा वाली मतदान केन्द्र और किया मतदान। वही भाजपा के प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने भी अपने बूथ पर मतदान किया | दोनों प्रत्याशियों ने अपने अपने जीत के दावे किये है परन्तु ये आने वाली दिसम्बर की 18 तारीख ही बतायेगी की पांवटा साहिब का अगला विधायक कौन होगा
वही हिमाचल प्रदेश में तेहरवी विधानसभा के लीय हुए मतदान के लीय चुनाव आयोग द्वारा पहेली बार मोडल मतदान केन्द्रो की स्थापना के निर्णय का जनता द्वारा स्वागत किया गया। पांवटा विधानसभा क्षेत्र में दो ऐसे मोडल मतदान केन्द्र स्थापित किय गए जिनमे मतदाताओ की सुविधा के लिए शामयाने,कुर्सियां,पेयजल,चाय,बिस्किट व फल आदि के इलावा प्राथमिक चकित्त्सा सुविधा का इंतजाम गया था। इसके इलावा बजुर्ग मतदाताओ की सुविधा के लिये स्कुली छात्राये भी तैनात किये गए थे। तथा वीलचेयर की सुविधा भी उपलबध की गई थी। पूर्ण ठंग से निपटा चुनाव एसडीएम एच एस राणा ने बताया 94 मतदान केन्द्र में किसी भी अप्रिय घटना की कोई भी खबर नही है |