पांवटा साहिब — देवभूमि में वीभत्स काण्ड को अंजाम देने वाले हिमाचल यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष परमिन्दर सिंह ढिल्लों राजा शेरा,व टोनी अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढ सके है। मामले की ढिलाई को देखते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली पर सौनू की माता सवालिया निशान खडे कर रही है। हालांकि बीते दिन शहरभर की जनता ने इस काण्ड के खिलाफ जोरदार रोष मार्च भी निकाला किन्तु कई दिन बीत जाने के बाद भी शातिर लोग अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढ सके है।
विदित रहे कि बीते दिनों हिमाचल यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष सहित राजा शेरा व टोनी ने सौनू नामक युवक को अगवा कर उसे लहूलुहान कर दिया था। उसका हाथ काटने का प्रयास किया उसके कपडे उतरवाकर डण्डों व रोडों से पिटाई की और अश्लीलता करते हुए उसकी वीडियो भी बनाई जिसे इन्टरनेट पर वायरल करने की धमकी भी दे डाली थी और किसी को बताने की ऐवज में जान से खत्म करने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने मामला उजाकर होते ही केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी किन्तु कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराध के आरोपी अभी तक फरार है ।
इस मामले में डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान का कहना है कि टीमें बनाकर भेज दी गयी है पुलिस बडी तत्परता से काम कर रही है किसी भी कानून अपने हाथ में नही लेने दिया जायेगा शीघ्र ही आरापी पुलिस गिरफ्त में होगे।
वही दूसरी ओर शहरभर में लोग इस कृृत्य की कडे शव्दो में निन्दा कर रहे है। बद्रीपुर पंचायत के प्रधान रामलाल शर्मा ने प्रशासन से गुण्डो की संस्था का पंजीकरण रद्घ करवाने की मांग कर डाली है। इधर अनिन्दर सिंह नौटी ने भी कडे शव्दो में निन्दा करते हुए आरेापियों की शीघ्र धरपकड की पुलिस से अपील की है दूसरी ओर गुरूद्धारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह ने भी कडे शव्दो में निन्दा की है और पीढित को हर सम्भव मदद करने आश्वासन दिया है। इधर एक प्रतिनिधि मण्डल डीएसपी पांवटा से मिला और आरोपियों को शीघ्र ही सलाखों की पीछे पहुचाने की गुहार लगाई। इधर राजू शाह का कहना है कि इस कृत्य से शान्त नगरी पांवटा साहिब कलंकित हुई है ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लानी चाहिये। उन्हेाने प्रशासन पर विश्वास जताते हुए कहा कि शीघ्र ही आरेापी पुलिस पकड में होगे।