(जसवीर सिंह हंस ) सतौन के तहत चिल्लौन के जंगल में शनिवार को गहरी खाई से मिली युवती की लाश के मामले में सैंकड़ों ग्रामीणों ने आज नेशनल हाइवे-7 पर पुरूवाला में चक्का जाम कर दिया है। पुलिस कार्यप्रणाली से खफा परिजनों सहित सैंकड़ों ग्रामीण जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी का रहे है
आज सुबह सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं सहित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। लिहाजा स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है। डीएसपी प्रमोद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है। लेकिन ग्रामीण एक न सुनने को तैयार है। ग्रामीण इस मामले में सीबीआई की मांग कर रहे है। पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीण बेहद खफा है और कई गंभीर आरोप लगा रहे है। पुरूवाला में एन एच 7 पर चक्का जाम है और ग्रामीण आरोपियों को जल्द पकड़ने व सीबीआई की जांच की मांग कर रहे है।
गत दिवस लड़की का शव मिलने के बाद अब पुलिस जाँच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा की युवती ने आत्महत्या कि थी या किसी ने उसकी हत्या कि थी | सी डी आर निकलने के बाद युवक की आखरी लोकेशन भी सतौन की आई थी | युवक ने इस मामले के बाद खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया था व पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाये थे परन्तु युवती का शव मिलने के बाद अब सच सामने आने की उम्मीद बंधी है