(जसवीर सिंह हंस ) गत दिनों खबरों वाला ने पांवटा साहिब के बहराल के यमुनाघाट बैरियर पर नकली बिलों द्वारा निकल रहेओवरलोड डंपरो पर खबर प्रकाशित की थी |उसमे मुद्दा उठाया था की हरियाणा के नकली बिलों पर हिमाचल से अवैध खनन किया जा रहा है व सरकार को करोड़ो रुपए का चुना लगाकर उतराखंड में रेत बजरी को बेचा जा रहा है |
मामले पर अब तक अपना पल्ला झाड़ रहा खनन विभाग जो की कहता था हम अवैध खनन करते अवैध बिलों वाले ट्रक सीज नही कर सकते खबर लगने के बाद हरकत में आ गया व खबरों वाला की प्रकाशित खबर की कोपी लेकर करवाई में जुट गया |वही इस मामले पर बढ़ता दबाव देख मोटा पैसा कमाने वाले क्रेशर मालिक भी बैक फूट पर आ गये है | खनन विभाग द्वारा छापेमारी के बाद क्रैशेर मालिको ने इक मीटिंग में यह निर्णय लिया कि सभी क्रैशेर मालिक एक रेट पर रेता,बजरी बेचेंगे व हरियाणा के किसी बिल पर किसी को माल नही दिया जाएगा |
मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग ने गत दिनों में हुई करवाई में आवेश खनन करते व बिना बिल के करीब 11 ट्रकों को सीज करने की करवाई की व करीब 200 टन अवैध समग्री भी सीज की है | पांवटा साहिब के मानपुर देवेडा,गोजर,रामपुर घाट आदि स्थानों पर चेकिंग के दोरान यह करवाई की गई |अब देखने वाली बात यह है की आबकारी व कराधान विभाग ,पुलिस विभाग व प्रशासन जो कि मामले में लगातार अपना पल्ला झाड़ता रहा है इस मामले पर कोई बड़ी करवाई करेगा या मूक दर्शक बन सरकार को करोड़ो रुपए का चुना लगता देखता रहेगा |वही खबरों वाला पाठको को यह भरोसा दिलवाता है की जनहित में जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठाता रहेगा