मेलियों की मस्जिद में शरारती तत्वों द्वारा जलाई कुरान की 40 प्रतियां
उपायुक्त ने मेलियों गांव का दौरा करके स्थानीय लोगों के साथ की बैठक
नाहन दिसंबर 4- माजरा के समीप मेलियों गांव में स्थित मस्जिद में गत रात असमाजिक तत्वों द्वारा पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ की 40 प्रतियों को जलाने पर उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए है कि इस मामले की गहनता से त्वरित जांच की जाए और इस मामले में संलिप्त शरारती तत्वों को शीघ्र अति शीघ्र पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए ।
उपायुक्त द्वारा मेलियों गांव का दौरा करके मुस्लिम समुदाय तथा स्थानीय लोगों के साथ बैठक करके इस गंभीर मामले को शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया । उन्होने लोगों को बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन का कार्य आरंभ कर दिया गया है और पुलिस द्वारा गुनाहगारों को तीन दिन के भीतर पकड़ने का आश्वासन दिया गया है । उपायुक्त ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ।
उपायुक्त ने एसडीएम पांवटा को निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक वर्ग के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र एक बैठक की जाए तथा पांवटा क्षेत्र की मस्जिदों एंव गुरूद्वारों की सुरक्षा के लिए एक रणनीति तैयार की जाए ताकि इस प्रकार की असमाजिक गतिविधियों पर अकंुश लगाया जा सके । उन्होने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्व ऐसे कृत्य करके समाज में अशांति फैलाना चाहते है परन्तु ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ।
स्थानीय मस्जिद के मौलवी एवं अन्य पदाधिकारियों ने उपायुक्त को जानकारी दी कि गत रात शरारती तत्वों द्वारा मस्जिद में पवित्र कुरान शरीफ की 40 प्रतियां जलाई गई । उन्होने इस घटना के गुनाहगारों को पकड़ने में प्रशासन व पुलिस की हर मदद करने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर एसडीएम पांवटा हरि सिंह राणा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।