शहर में स्टोन क्रशर माफिया दिन प्रतिदिन सरकार को चूना लगाने की कोई जुगत निकाल ही लेते है इस काम के लिये पुलिस आबकारी महकमा सहित माइनिंग विभाग व प्रशासन को भी अपने हाथों की कटपुतली बना लेते है। अभी हाल ही में स्थानीय मै0 मीरा स्टोन का कारनामा सामने आया है जिसमें कम्पनी के प्रबन्धक ने व्यक्ति को सरकार को चूना लगाते हुए फर्जी बिल पकडा दिया जब कि माल 20 टन गया और बिल बनाया 15 टन का कुल तीन हजार पांच सौ का अब दो नम्बर में पूरे पैसे ले लिये
यानि कि दो नम्बर के काम का फर्जीवाडा ऐसा नही है कि विभाग के आला अधिकारियो को नही पता किन्तु कार्यवाही करे तो करे कौन क्यों कि कई अधिकारियेां को काणा कर रखा है। किसी भी कार्यवाही से पूर्व अधिकारी इन माफियाओ को रास्ता बता देते है। यह भी देखने में आ रहा है कि नाहन में बीते कई सालों से एक ही टम्परेरी अधिकारी तैनात है जिसकी मिली भगत सामने आ रही है। यह भी सत्य है कि बीते दिनेां अधिकारी ने कडी कार्यवाही की जिसकी समाज में तारीफ भी हुई किन्तु कही ना कही दाल में काला जरूर है। जनता सबूत के तौर पर बिल देखे व सच जाने इस मामले पर कपिल शर्मा ने बताया की उनसे करीब 10000 रूपये लिये गये है