(जसवीर सिंह हंस ) रविवार रात्रि को मेलियो में हुए काण्ड के विरोध में आज नाहन व पांवटा साहिब में रोष प्रदर्शन किये गये | पांवटा साहिब में जामा मस्जिद में हुई जुम्मे की नमाज के बाद सेंकडो की संख्या में लोग इकठे हुए व लघु सचिवालय तक उन्होंने शांतिपूर्ण रोष रैली निकली व तहसीलदार के माध्यम से सरकार से मांग की गयी कि जो भी असामाजिक तत्व इस घृणित कार्य को अंजाम दे रहे है उनपर कानूनी शिकंजा कसा जाये ।
वही नाहन में भी पांवटा साहिब में मस्जिदों पर शरारती तत्वों द्वारा हमला करने के मामले में पुलिस जांच से खफा होकर सेंकडो मुस्लिम लोगों ने जिला मुख्यालय नाहन में शांति मार्च किया। शहर के कच्चा टैंक से होते हुए यह शांति मार्च डीसी कार्यालय तक निकाला । इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने शहर की सड़कों पर उतर कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया | इस दौरान डीसी सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की गई है | लोगो का कहना था कि मुस्लिम समुदाय धार्मिक स्थलों पर हमले से आहत है, जिसके चलते उनकी भावना को ठेस पहुंच रही है । पुलिस पांच दिन बाद भी इस मामले में कोई गिरफतारी नहीं कर पाई है लिहाजा लोग सड़कों पर उतर आए है
वही मेलियो में लोगो माजरा थाने तक रोष प्रदर्शन किया और कहा गया यदि जल्द आरोपी नहीं पकड़े जाते तो समुदाय इसका हर स्तर पर विरोध करेगा फिर चाहे उग्र आंदोलन भी करना पड़े | इस अवसर पर मेलियो मस्जिद में हुई जुम्मे की नमाज के बाद हजारो लोग एकत्रित हुए व उन्होंने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम भी दिया और कहा कहा कि यदि सोमवार तक कोई कड़ी कारेवाही नहीं होती तो इसके लिए पुलिस व प्रशासन जिम्मेवार होगा | इस अवसर पर लोगो ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस व प्रशासन ने इस मामले पर कोई जवाब जनता के बीच नहीं दिया है व उनको कुरान के हत्यारों के प्रति कड़ी कारेवाही लिए कई बात समय दिया जा चूका है कई दिन बीत जाने के बावजूद कोई आरोपी नहीं पकड़ा जा सका है |
गोरतलब है कि पहले लोगो से तीन तिन का समय कारेवाही के लिए माँगा गया था परन्तु गत दिनों हुई मीटिंग में पुलिस व प्रशासन एक महीने का समय मांग रहा था जिसको समुदाय के लोगो में मन कर दिया था व जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग की थी | समुदाय के लोगो का कहना है की पिछले कई महीनो में हुए धार्मिक स्थल पर हुए हादसों के मामलो में पांवटा साहिब पुलिस एक भी मामले को हल करने में असफल रही है व लोगो का पुलिस के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है | पिछले धार्मिक स्थल बेअदबी मामले में भी नाराज लोगो ने डीएसपी पांवटा साहिब मुर्दाबाद के नारे भी लोगो ने लगाये थे परन्तु पुलिस ने कोई सबक न लेते हुए कोई कड़ी कारेवाही नहीं की जिसका नतीजा है कि अब तक कोई भी मामला नहीं सुलझ पाया है |