पांवटा साहिब से एक 13 वर्षीय बच्ची पिछले 6 माह से अचानक गायब है। इस मामले में पांवटा पुलिस की जांच जहां पहले दिन थी, वहीं आज भी रुकी है। उधर बच्ची की मां ने संदेह जताते हुए पांवटा से संबंधित तालुक रखने वाली एक महिला पर उनकी बच्ची को बेचने या फिर जिस्म फिरोशी के धंधे में धकेलने का आरो
गौर हो कि बच्ची के घर से लेकर बस स्टैंड तक व यमुनाघाट बैरियर तक कई सीसीटीवी फुटेज काम कर रहे है, लेकिन पुलिस आज तक उनकी जांच नहीं कर पाई है। 13 वर्षीय बच्ची की मां ने संदेह जताया है कि उनकी बेटी को या तो बेच दिया गया है या जिस्म फिरोशी की धंधे में धकेल दिया है। गौर हो कि यह 13 वर्षीय बच्ची 18 मई को अचानक गायब हो गई थी। इस बच्ची की मां का आरोप है कि पुलिस ने आज तक एक भी कोशिश इनकी बच्ची को ढूंढ़ने की नहीं की। नतीजा आज भी 13 वर्षीय बच्ची न जाने कहा और किन हालातों में है।
मां ने बताया कि जब भी उनकी बेटी के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी भरत कुमार को अपनी बेटी की जांच के बारे में पूछते है तो जनाब कहते है कि अगर कही पता चले कि आपकी बच्ची कहा है तो हमें बताइये, हम आपके साथ चलेंगे।उधर पूछे जाने पर डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए एक जांच कमेटी बनाई जाएगी, ताकि बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।