हजारो परिवार भाजपा मे मिले तो फिर कांग्रेस कैसे जीत गई

शिलाई विधानसभा से हर्षवर्धन चौहान को जिताने में सोशल मीडिया इंजार्ज सिरमौर सुनील चौहान ने भी निभाई अहम जिमेदारी आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर सुनील चौहान ने हर्षवर्धन चौहान को जिताने में पूरी ताकत लगा दी थी आप सबको बता दे कि हर्षवर्धन चौहान ने ही सुनील चौहान को सोशल मीडिया सिरमौर का इंजार्ज बनवाया था

 

You may also likePosts

सुनील चौहान ने रात दिन हर्षवर्धन चौहान के लिए काम किया हर्षवर्धन चौहान के द्वारा किये गये विकास का कामो को लोगो तक पहुंचाए हर्षवर्धन चौहान के हर एक कार्यक्रम का लेखा जोखा लोगे के सामने रखा और विरोधियों के झूठ का पर्दाफाश करते रहे कई बार तो सुनील चौहान को धमकियां भी मिली पर उन्होंने धमकियों का जवाब शांति से दिया और अपने काम में लगे रहे बेखोफ अपना काम करते गए सुनील चौहान का कहना है कि सोशल मीडिया पर लिखते लिखते समय का भी पता नही चलता था हर्षवर्धन चौहान के काम के सारे प्रेस नोट हर एक खबर सुनील चौहान ही देखते थे सुनील चौहान का कहना है कि
आज इस दौर में सोशल मीडिया का जमाना है और शिलाई विधान सभा मे 55 हजार वोटरों में से कम से कम 35 से 40 हजार लोगों के पास स्मार्ट फोन है और सोशल मीडिया से जुड़े है पल पल की खबर को अपने फोन में ही घर बैठे देखते थे सुनील चौहान ने हर्षवर्धन चौहान के कार्यों को लोगो के समक्ष विस्तारपूर्वक बताया
उनके हर प्रोग्राम की जानकारी लोगो तक पहुंचाई
और लोगो की समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से ठाकुर हर्षवर्धन चौहान तक पहुंचाया जिससे हर्ष चौहान लोगो की समस्याओं को निपटाते गए और शिलाई में अपना खोया हुवा जनाधार वापस पाते गए
बीजेपी के सोशल मीडिया के लोगो से भी सुनील चौहान रोज भिड़ते थे कियोंकि बीजेपी के लोग झूट की राजनीति करते थे 1 परिवार मिलता था और 10 बोलते है एक परिवार के 5 सदस्य होते थे और उन्हें 5 परिवार बनाते थे अगर पिछली 5 साल की बात करे तो बीजेपी ने शिलाई में 1383 परिवार कांग्रेस के बीजेपी में शामिल किए हर एक दिन 2 से 10 परिवार शामिल करते थे हकीकत में वे परिवार नही सिर्फ सदस्य थे अगर 1383 परिवार मिलाते तो कांग्रेस का जितना मुश्किल था परन्तु शिलाई में कांग्रेस की जीत हुई ईमानदारी की जीत हुआ विकास की जीत हुई अभी भी कई बीजेपी के सोशल मीडिया के लोग शिलाई की जनता को मूर्ख लिख रहे है में उन्हें बताना चाहता हूँ शिलाई के लोग ईमानदार ,मेहनती ,पढ़े लिखे लोग है जो विकास की परिभाषा जानते है न कि गुंडागर्दी की सुनील चौहान का कहना है कि भविष्य में ठाकुर हर्षवर्धन चौहान बहुत बड़ी जिमेवारी निभाएंगे कियोंकि राजनीति ईमानदारी की बची है विकास की बची है जो भ्र्ष्टाचार करेगा गुमराह करेगा ,झूट बोलकर लोगो को ठगेगा उसे जनता उखाड़ फेंकेगी ठाकुर हर्षवर्धन चौहान 5 वी बार विधानसभा पहुंचे है सुनील चौहान का कहना है शिलाई में ठाकुर हर्षवर्धन चौहान रुके हुए विकास के कामो को बढ़ायेंगे
और सबको साथ ले कर चलेंगे सुनील चौहान का कहना है हर्षवर्धन चौहान को भारी मतों से जिताना शिलाई की महिला शक्ति हो युवा वर्ग हो बुजर्गवार हो बुद्विजीवी हो और NSUI के कार्यकर्ता हो चाहे शिलाई के कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता हो सभी लोगो ने अपनी अपनी जुमेवारी समझी मेहनत की जिससे नतीजा आज आप लोगो के सामने है सुनील चौहान ने शिलाई से हर्षवर्धन चौहान को जीत की बधाई दी है और शिलाई के सभी लोगो व मतदाताओं का आभार व धन्यवाद प्रकट किया है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!