हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर कालाअंब में बने अंर्तराजीय बैरियर रात को एक ट्रक ने तोड दिया। देर रात को एक ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से चलाते समय अनियंत्रित होकर बैरियर को तोड़ता हुआ प्रदेश की सीमा में पंहुच गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंटर नंबर जीजे 12 एटी-9976 तेज रफ्तार से हरियाणा की तरफ से आया और अनियंत्रित होकर टोल बैरियर की दोनों गुमटियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
टोल बैरियर पर काम करने वाले अमित कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वीरवार रात्रि को जब वह और अशोक कुमार व मुंशी अरुण कुमार रात्रि ड्यूटी पर थे, तो उस समय तेज रफ्तार से आए ट्रक ने गुमटियों को टक्कर मारी। जिससे दोनों गुमटियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही गुमटियों में लगे सीसीटीवी कैमरा व टोल बूथ में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक नशे की हालत में था, जिसके चलते अनियंत्रित होकर यह ट्रक बेरियर व गुमटियों को तोड़ते हुये कालाअंब की सीमा में प्रवेश किया। कालाअंंब पुलिस ने ट्रक चालक के विरूध तेज रफ्तार, नशे की हालत में गाड़ी चलाने व लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। एसएचओ कालाअंब संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।