पांवटा साहिब के वरिष्ट भाजपा नेता व प्रदेश कार्यकारनी सदस्य मदन मोहन शर्मा ने जयराम ठाकुर के हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर ख़ुशी जताई है व जयराम ठाकुर को इसके लिए बधाई दी है | मदन मोहन शर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे व हिमाचल प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाने का पर्यटन करेंगे | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की नीतियों को लागु कर केंद्र व राज्य सरकार मिलकर हिमाचल प्रदेश को विकास की नई दिशा देंगे |
गोरतलब है कि भाजपा टिकिट के प्रबल दावेदार मदन मोहन शर्मा यू तो शुरू से लेकर अन्त तक टिकिट की लडाई लडते रहे किन्तु मदन शर्मा को बडप्पन यह भी रहा कि जैसे ही आला कमान ने टिकिट फाइनल किया मदन शर्मा तन मन धन से अंगद की भांति सुखराम की जीत के लिये पांव अडा दिया और अपने जितने भी समर्थक आदि थे सबको ऐक ही दिशा निर्देश जारी किया कि यदि सुखराम हारते है तो समझो मै हार गया और किसी भी सूरत में भाजपा की जीत दर्ज करवानी है। आम जनता में सन्देश दे दिया कि पार्टी का आदेश सर्वोपरि है। इस दरम्यान हालांकि वे प्रदेश आला कमान व केन्द्रीय आला कमान के लगातार सम्पर्क में रहे और मोदी की रैली का पूरा जिम्मा खुद ने ही उठाया मोदी की रेली को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत की और प्रधानमन्त्री भी इतनी बड़ी रेली को देखकर खुश हो गये थे
वाही बडे नेताओ के सामने अपने रूतवा कायम कर दिया वही दूसरी ओर भाजपा को पांवटा साहिब से अच्छी लीड दिलवाने में अपने सारे समर्थकों सहित मैदान में कूद गये थे। मदन शर्मा ने पांवटा की जनता का भाजपा को जितने के लिए हार्दिक आभार भी किया है।यह भी बताते चले कि मदन शर्मा की गिनती शहर के मुख्य समाज सेवी व उद्धोगपतियो में है। और जनहित के बडे कामों को करने के लिये कभी भी मुंह नही मोडते इसके अलावा बिलासपुर में 5 करोड की जमीन सरस्वती स्कूल को भी दान में दे दी थी इसके अलावा अन्य धार्मिक कामों भी बढ चढ कर कही ना कही अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लेते है। पैसे के मामले में भी अन्य नेताओ की तरह कंजूसी न करते हुए पैसे देने में भी पूरी ईमानदारी रखते है व जिसके पैसे देने हो खुद बुलाकर दे देते है | गरीब आदमी की मदद करने भी हमेशाआगे रहते है |