नाहन शहर में दोपहर बाद दो सडक़ हादसे में तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्ष के शंभूवाला रूखड़ी निवासी संजू को सडक़ के किनारे पेशाब करना भारी पड़ गया। शंभूवाला निवासी वैभव जोकि स्कूटी से रुखड़ी की ओर से आ रहा था मोड़ पर बजरी पर फिसल जाने से उसकी टक्कर सडक़ के किनारे खड़े पेशाब कर रहे संजू से हो गई। इस दुर्घटना में वैभव को गंभीर चोटे आई हैं। हैड इंजरी के कारण उसकी हालत काफी गंभीर बनी। इसके चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। जबकि 35 वर्षीय संजू नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। संजू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों को 108 एंबूलेंस के ईएमटी विक्रांत, पायलट रवि नाहन लेकर आए।
दूसरा मामला नाहन-खजूरना पुल के पास हुआ। जिसमें एक निजी स्कूल की बस से मोटरसाइकिल नंबर एचपी18 बी-1655 की टक्कर हो गई। इस टक्कर में मोटर साइकिल चालक सोनू जोकि मालोवाला का रहने वाला है और होमगार्ड में कार्यरत है। सोनू को गंभीर हालत में 108 के चालक प्रमोद और ईएमटी तुषार के द्वारा नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू के सिर में गंभीर चोट आई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक नाहन मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था मगर चिकित्सकों की राय के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर किए जाने की भी बात कही गई। दोनों मामले नाहन थाना के अंतर्गत जांच में है।