5 साल की कायरा उपाध्याय का मायानगरी में धमाल,ऑफर की भरमार

(जसवीर सिंह हंस ) 5 साल की छोटी सी बच्ची कायरा उपाध्याय फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है। आपको बता दें कि ये छोटी सी बच्ची दिल्ली की रहने वाली है। और जीटीबी नगर कैप के डीएवी स्कूल में केजी में पढ रही है। कायरा उपाध्याय अभी तक प्रिंट शूट, कलैंडर शूट, टीवी एड ,टीवी सीरियल भक्ति अराधना में और बहुत सारे शो के लिए काम कर चुकी है। साथ ही कायरा अब बॉलीवुड की आने वाली फिल्म समर कैंप में भी काम कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक कुनाल वी सिंह है।

ये फिल्म बच्चों पर आधारित है और इसकी शुटिंग नासिक के इगतपुरी में हो चुकी है और 6 जनवरी से इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में होगी। सिने जगत से सोशल मीडिया तक हर कोई इस नन्ही अदाकारा का कायल है। खबरोंवाला  से बातचीत करते हुए उसकी मां कविता उपाध्याय ने बताया कि वे बेटी को इस फील्ड में आगे बढ़ता देखना चाहती हैं और उसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी एक न एक दिन बड़े पर्दे पर जरूर नजर आएगी। कायरा की सफलता के पीछे उसकी मौसी पूजा शर्मा का हाथ है और कायरा को मौसी पूजा ही देखती है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!