(जसवीर सिंह हंस ) बीते 16 दिसम्बर को समीप के गांव भुगरनी में हुई डकैती व लूट के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ पल्ले कुछ भी नही पडा है । इस मामले में पुलिस नाकाम होती नजर आ रही है। शहर के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर है। जब हथियार लेकर अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल हो गये थे। किन्तु लम्बा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई भी सुराग तक पहुचने में नाकाम साबित हो रही है ।
सनद रहे कि 16 दिसम्बर को गांव भुगरनी में हथियारबद्ध बदमाषो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें तकरीबन 30 हजार रूपये की नकदी व 20 से 30 हजार रूपये की ज्वैलरी व दो मोबाइल लेकर भागने में सफल हो गये थे साथ ही घर के बुजूर्ग दम्पत्ति को बन्दूक की नौक पर रखा था। और वारदात को अंजाम दे भाग गये थे। इस मामले मे पूछे जाने पर डी एस पी कमल किशोर का कहना है कि कि पुलिस अपराधियो की धरपकड के लिये तत्पर है टीमें बना दी गयी है जल्दी ही बदमाश कानून की गिरफ्त में होगे।