पुलिस थाना संगड़ाह में जगत सिंह निवासी गांव फाईल, कोटी धिमान की शिकायत पर वाहन दुर्घटना का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस को दिये ब्यान जगत सिंह ने बताया कि रितु निवासी लुधियाना अपनी छोटी बेटी प्रेयसी ठाकुर उर्फ पूर्वी, जो कि केजी कक्षा की छात्रा है, को लेकर अंधेरी बाजार की ओर आ रही थी। तो करीब 4 बजे संगड़ाह की ओर से आई एक कार नंबर एचआर 54-8978 ने प्रेयसी ठाकुर को टक्कर मार दी तथा उसे 15/20 फिट घसीट कर ले गई, जिससे बच्ची को चोटें आई है।
जिसे लोगों की सहायता से उपचार के लिए संगडाह होस्पिटल लाया गया। यह हादसा कार चालक गुरजीत सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी गांव केसरी, तहसील व थाना शाह, जिला अबाला, हरियाणा की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने आईपीसी की धारा-279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण जारी कर दिया है। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है।