(जसवीर सिंह हंस) पुलिस ने वालिया पेट्रोल पम्प के सामने है दुकान से शनिवार रात को ताले तोड़कर दुकान से नकदी व मोबाइल चोरी करने के के दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने दोनों युवको रजनीश व हरीश निवासी भाटा वाली को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है |
वही दुसरे मामले में एक ब्यूटीपार्लर के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश में अक्षय निवासी देवीनगर व विक्रांत निवासी कुंजा मतरालियो को भी आज कोर्ट में पेश किया गया जहा उनको दो दिन का पुलिस रिमांड मिल गया है | मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है उनका कहना है कि रिमांड के दोरान इन बदमाशो से अन्य मामलो की भी पूछताछ की जाएगी |