कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा, समयबद्धता और ईमानदारी से करें कार्य बोले उपायुक्त सिरमौर

उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कर्तव्यनिष्ठा, समयबद्धता और ईमानदारी  से अपने कर्तव्य के निर्वहन करने का आहवान किया है । उन्होने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ मानी जाती है जिनके माध्यम से सरकार की कल्याणकारी नीतियों का संचालन समाज निचले वर्ग तक किया जाता है ।

उपायुक्त आज यहां बचत भवन के सभागार में उपायुक्त कार्यालय एंवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ नववर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे ।उन्होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाऐं दी । उन्होने कहा कि जिन समस्याओं का निराकरण अधिकारी अपने स्तर पर कर सकते है ऐसे मामलों को लंबित न रखा जाए, बल्कि समयबद्ध निपटाना चाहिए । उन्होने कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को एक चैक-लिस्ट तैयार करनी चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर अपने कार्यों का निष्पादन करना चाहिए ।

You may also likePosts

उपायुक्त ने कहा कि सरकारी कार्य में स्पष्टता, पारदर्शिता और गुणवता का होना अनिवार्य है ताकि जनता को सुशासन का आभास हो सके । उन्होने कहा कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम को शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा ताकि लोगों को छुटपुट कार्य के लिए जिला अथवा उप मण्डल कार्यालय न आना पड़े । उन्होने कहा कि टीम वर्क से ही सरकार की कल्याणकारी नीतियों का सफल कार्यान्वयन होता है जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलता है ।

उपायुक्त ने जिला में कार्यरत सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 8 जनवरी को होने वाली बैठक में आवास, मनरेगा, विधायक विकास निधि, सांसद निधि इत्यादि का पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया जाए । इसके अतिरिक्त जो धनराशि अभी तक विकास कार्य पर व्यय नहीं की गई है , उसका भी विस्तृत रिर्पोट प्रस्तुत की जाए ।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रेस्कोन, एसडीएम नाहन कृतिका कुलहरी सहित उपायुक्त कार्यालय और अन्य विभागों के  अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!