सिरमौर प्रेस क्लब की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण फैसले सामाजिक कार्यो में हिस्सेदारी पर चर्चा

(जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर प्रेस क्लब की बैठक आज नाहन के हाउस में अध्यक्ष एस पी जैरथ की अध्यक्षता में हुई | जहा सभी सदस्यों ने एक दुसरे को नव वर्ष की शुभकामनाये दी | व बैठक में कई महत्वपूर्ण मामलो पर चर्चा भी हुई जिसमे मुख्य रूप से  सिरमौर प्रेस क्लब द्वारा सामाजिक कार्यो में भागेदारी को लेकर चर्चा की गयी | अध्यक्ष एस पी जैरथ ने सभी सदस्यों से सुझाव मांगे |

वरिष्ट पत्रकार शेलेंदर कालरा ने सभी पत्रकारों से मोरल कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत  काम करने का प्रस्ताव रखा  व सभी पत्रकारों को यातायात के नियमो का पालन करने का भी सुझाव दिया | वरिष्ट पत्रकार व क्लब के महासचिव सूरत पुंडीर ने  एक फंड बनाकर सभी पत्रकार बंधुओ के लिए आपात स्थिति में रखने का सुझाव भी दिया | वरिष्ट पत्रकार शेलेश सैनी ने शहर के मध्य प्रशासन द्वारा प्रेस क्लब को दिए जाने की मांग की व कहा कि चोगन के आस पास कोई जगह होनी चाहिये जहा सभी पत्रकार बंधू इकठे हो सके  |

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!