पुलिस थाना कालाअंब के तहत एक ट्रक चालक द्वारा अपने ही कंडक्टर को कुचलने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को कालाअंब के एक उद्योग में कंडक्टर गाड़ी बैक करवा रहा था कि तभी ट्रक ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह कंडक्टर को कूचलती हुई दीवार से जा टकराई। पुलिस थाना कालाआम में उद्योग के सुपरवाइजर कुलदीप सिंह ने दी शिकायत में बताया कि रविवार देर रात को एचआर 73-1704 ट्रक नंबर फैक्ट्री से सामान लोड करके दूसरी फैक्ट्री में उतारने गया था।
ट्रक को अनिल कुमार गांव कनीपला तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर हरियाण चला रहा था। इसके साथ इसका कंडक्टर मनोज कुमार गांव चोरियां महिपुर तहसील नाहन जिला सिरमौर ट्रक को फैक्ट्री में अनलोड करने के लिए बैक करवा रहा था कि अचानक ट्रक चालक से अनियंत्रित होकर कंडक्टर मनोज जो कि उसे पीछे आने का इशारा कर रहा था। उसको कुचलता हुआ दीवार से जा टकराया।
ट्रक इतनी गति से पीछे आया कि कंडक्टर मनोज ने ट्रक की चपेट में आने से दीवार के साथ चिपक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया गया व मनोज की लाश को वहां से निकाला गया। पुलिस थाना कालाअंब के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि यह हादसा ट्रक चालक अनिल कुमार की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से ट्रक को बैक करने का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर ली है।