नाहन के चम्बा मैदान में 7 से 13 जनवरी तक एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन | प्रारम्भिक शिक्षा विभाग सिरमौर के सौजन्य से 7 से 13 जनवरी, 2018 तक नाहन के चम्बा मैदान में हि0प्र0 के 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी जिला सिरमौर खेल प्रभारी रमेश सरैक ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से 20 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, जिसमें जिला सिरमौर के तीन छात्र व दो छात्राओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित छात्र-छात्राएं 14 जनवरी को महाराष्ट्र के चिपलुन में आायोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।