आज शाम एक घोरल (वन बकरी ) कालाआम्ब के एरिया में घुस आया था जिसकी सुचना ग्रामिणों ने वन विभाग को दी | वन विभाग के अधिकारियों ने मोके पर पहुच कर घोरल (वन बकरी ) को किसी तरह काबू कर लिया बाद मे इसको स्थानीय ग्रामिणों के सामने जंगल में छोड़ दिया गया |
वन विभाग की टीम में ब्लाक फारेस्ट ऑफिसर योगेश कुमार , फारेस्ट गार्ड धर्म सिंह , फारेस्ट गार्ड इंतजार अली आदि शामिल थे | वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगल से भटककर ये जानवर कालाआम्ब के एरिया में घुस जाते है | आज भी वन विभाग ने कालाआम्ब के इन्डस्ट्री एरिया से एक घोरल (वन बकरी ) को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है | घोरल (वन बकरी ) को किसी तरह कि कोई चोट नहीं आयी है |