उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज प्रेस क्लब भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा जिला ग्रामीण अभिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक मास के भीतर प्रेस क्लब भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि मिडिया कर्मियों के लिए जिला स्तर पर एक बेहतर सुविधा मिल सके ।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रेस क्लब भवन को वातानुकुलीन बनाया जाए तथा भवन में केन्टीन का प्रावधान किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होने भवन में राऊंड टेबल, कुर्सियां तथा कम्पयूटर इत्यादि की भी उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए । उन्होने कहा कि प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है जिनके माध्यम से सरकार की नीतियां व कार्यक्रम आमजन तक पहूंचती हैं । उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मिडिया कर्मियों के लिए हर संभव आवश्यक सुविधाऐं प्रदान करने के प्रयास किए जाएगें ।
इसके उपरांत उन्होने नाहन शहर की ऐतिहासिक इमारत लाल कोठी का भी निरीक्षण किया और कहा कि नाहन शहर तथा जिला की प्राचीन इमारतों के ऐतिहासिक महत्व को भी संजोए रखने पर भी बल दिया जाएगा । उन्होने कहा कि नाहन शहर प्रदेश के प्राचीन शहरों में से एक है और शहर की ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण करना समय की आवश्यकता बन गई है । उन्होने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों के सरंक्षण से जिला में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होगें ।












