(जसवीर सिंह हंस ) आज बातापुल चौंक पर गुरु गोबिंद सिंह जी की 350 वे प्रकाश पूर्व की उपलक्ष में बातापुल चौंक पर प्रवेश द्वार स्थापित किया गया आज दो बड़ी क्रेन की सहायता से विशाल गेट को स्थापित किया गया | इसपर नक्काशी व अन्य सजावट की योजना भी जिसको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब द्वारा करवाया जाएगा |
इस मौके पर सिरमौर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा ने अपने विचार देते हुए कहा की पांवटा साहिब की धरती पवित्र धरती है क्युकी यहाँ गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने जीवन के कई वर्ष यहाँ पर बिताये है | स्वागत द्वार स्थापित होने से आने वाले श्रदालुओ को सुविधा होगी व शहर की सुन्दरता भी बढ़ेगी |इस अवसर पर अनिंदर सिंह नोटी ,तपेंदर सिंह सैनी ,गुरपाल सिंह ,मोहन सिंह सहोता ,संजय कोशल ,भूपिंदर सिंह बिंदु ,व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मोजूद थे |