सिरमौर में 28 जनवरी को पिलाई जाएगी 60737 बच्चों को पोलियो की खुराक

You may also likePosts

सिरमौर जिले में पल्स पोलियों अभियान के प्रथम चरण जोकि  28 से 30 जनवरी, 2018 तक चलेगा जिसमें सिरमौर जिले में 0 से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के  60737 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर हरबंस ब्रसकॉन ने गत दिवस जिला में पल्स पोलियों अभियान के प्रबन्धन हेतू आयोजित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।  उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत सिरमौर जिले के छः खण्डों में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 553 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे ताकि प्रत्येक अभिभावक अपने निकटतम बूथ पर बच्चों को दवा पिला सके।। उन्होने बताया कि इस अभियान को सुचारू ढंग से कार्यान्वित करने के लिए लगभग बाईस सौ कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिला के सीमा पर लगते बेरियरों तथा विभिन्न बस-अडडों पर यात्रा करने वाले बच्चों को पल्स पोलियों की दवा  पिलाने के लिए चार मोबाइल टीमें अलग से गठित की गई हैं ताकि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की दवा पीने से वंचित न रह सके।। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि परस्पर समन्वय बनाकर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाएं।। उन्होने विशेषकर उद्योग एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों और विभिन्न निर्माण कार्यों  से जुड़े प्रवासी परिवारों के बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाने को प्राथमिकता दी जाए ताकि हर पात्र बच्चे को पोलियो दवा पिलाई जा सके।
उन्होेने बताया कि प्रथम चरण के दौरान जो बच्चे पोलियो दवा पीने से वंचित रह जाएगें, उन्हें 29 और 30 जनवरी को स्वास्थ्य,  आयुर्वेद विभाग तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दूसरे चरण के दौरान 11 मार्च से 13 मार्च को सभी पात्र बच्चों को पोलियो की दूसरी खुराक पिलाई जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिला एवं युवक मण्डल, स्वयं सेवी संस्थाऐ तथा समस्त अभिभावक अपना रचनात्मक सहयोग दे और अपने बच्चों को अपने निकटतम बूथ पर ले जाकर 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो दवा अवश्य पिलाऐं।
उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि पाठशालाओं में प्रातःकालीन सभा में बच्चों को पल्स पोलियों अभियान के बारे जानकारी दी जाए ताकि इस कार्यक्रम का सन्देश घर घर तक पहूंच सके । इसके अतिरिक्त उन्होने एकीकृत बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में कार्यरत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के  माध्यम से भी पल्स पोलियों अभियान का सन्देश प्रत्येक परिवार तक पहूंचाया जाए क्योंकि 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे आंगनबाड़ियों में पूर्व स्कूल शिक्षा ग्रहण करते हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा0 निसार अहमद ने बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए पल्स पोलियों अभियान के प्रबन्धन बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय शर्मा सहित बैठक में  विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!