नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की दस सड़क परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 32 करोड़ की राशि स्वीकृति की गई है जिनके निर्माण कार्यो की प्रक्रिया शीघ्र की आरंभ कर दी जाएगी । यह जानकारी अध्यक्ष विधानसभा डा0 राजीव बिन्दल ने गत दिवस यहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
उन्होने नई स्वीकृत सड़क परियोजनाओं बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नाहन लोक निर्माण मण्डल के अन्तर्गत 28 करोड़ की आठ और पांवटा मण्डल के अनतर्गत चार करोड़ की दो नई डीपीआर स्वीकृत हुई है । उन्होने बताया कि नाहन मण्डल के अन्तर्गत अढाई करोड़ की राशि जाबल खनोटी से सुरला अमटा सड़क के लिए , दो करोड़ की जाबल-नावणी सड़क, चार करोड़ 57 लाख की शंभूवाला से मातर सड़क, साढ़े सात करोड़ की बलसार से झाजर सड़क, डेढ करोड़ की खजूरना से मालोंवाला सड़क, छः करोड़ की बोहलियों से शंभलका सड़क, तीन करोड़ की नाहन से गाडा कोटरी और 88 लाख की राशि बोहलियों से जोगीबन सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है ।
डा0 बिन्दल ने बताया कि पांवटा लोक निर्माण मण्डल के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार करोड़ की दो डीपीआर स्वीकृत हुई है , जिनमें तीन करोड़ 20 की कोलर से फांदी-बोडीवाला सड़क और 73 लाख की लागत से लोहगढ़ में पुल का निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है । इसके अतिरिक्त छः करोड़ की दो सड़कों की डीपीआर तैयार की गई है जिन्हें नाबार्ड को शीघ्र ही स्वीकृति हेतू भेजा जा रहा है जिनमें चार करोड़ की सूखा खाला सड़क और दो करोड़ 16 लाख की डीपीआर माजरा क्षेत्र की नहर सड़क के लिए तैयार की गई है ।
उन्होने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में सड़कें लोगों के आवागमन का एक मात्र साधन है तथा प्रदेश सरकार द्वारा सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और पेयजल इत्यादि मूलभूत सुविधाऐं प्रदान करने को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए और सड़कों के निर्माण कार्यों में गुणवता और समयबद्धता पर विशेष बल दिया जाए ।
बैठक में नाहन व पांवटा लोक निर्माण मण्डल के अघीशाशी अभियंता तथा अन्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया