(जसवीर सिंह हंस ) पर्यावरण के सरक्षंण के दृष्टिगत नाहन के समीप झमिरियां में स्मृति वन स्थापित किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने किसी परिजन की याद में पौधरोपण कर सकता है । यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां देते हुए कहा कि वनीकरण को बढ़ावा देने के लिए नाहन शिमला सड़क पर झमिरियां के आरक्षित वन क्षेत्र में स्मृति वन स्थापित करने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है जिसमें पौधरोपण के लिए वन विभाग द्वारा निःशुल्क औषधीय पौधे आंवला, जामुन , नीम के पौधे उपलब्ध करवाए जाएगें ।
उन्होने कहा इस स्मृति वन में कोई भी व्यक्ति अपने पूर्वजों की याद में पौधा रोपित करने के अतिरिक्त वह संबधित व्यक्ति के नाम का बोर्ड भी प्रदर्शित कर सकता है । उन्होने जानकारी दी कि कोई भी व्यक्ति पौधे के लिए वन रक्षक नायब सिंह से सम्पर्क कर सकते है जिनका मोबाईल न0 9816907801 है । उन्होने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वनीकरण करना समय की आवश्यकता बन गई है ताकि जिसके लिए हर व्यक्ति का अपना योगदान देना चाहिए ।