पांवटा साहिब : सिरमौर के डीसी ने अधिकारियो की बैठक मामलो पर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी।

 

अब किसी भी प्रकार के उद्योग लगाने के लिये ली जाने वाली परमीशन के लिये उद्योगपतियो को अपने अपने क्षेत्र में लगाई जाने वाली यूनिट के पास ही सार्वजनिक शौचालय बनाना अनिवार्य होगा। यह आदेश सिरमौर जिलाधीश ललित जैन ने शनिवार को पांवटा हास्पीटल के मीटिग रूम में आयोजित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान जारी किये।

You may also likePosts

उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार के उदयोग जिसमें खासकर स्टोन क्रशर या अन्य किसी भी प्रकार का उद्योग यूनिट लगाने के लिये अनिवार्य होगा। साथ ही डीसी सिरमौर ने पंचायत प्रधानों को यह भी आश्वासन दिया कि यदि किसी भी पंचायत में किसी भी प्रधान को सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिय आर्थिक मदद की आवश्यकता हो तो वे उसमें सरकार की ओर से आर्थिक मदद करेगे। बशर्ते कि उसको संचालित करने में गांव के लोगों को खुद ही भूमिका निभानी होगी और किसी एक व्यक्ति को रोजगार भी मिलेगा।

साथ ही उन्होने यह भी कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में यदि कोई कम्पनी प्रबन्धक लाइट का कनेक्शन देता है तो हाई मास्क लाइट की व्यवस्था कर देगे बशर्त कि बिजली का बिल कम्पनी प्रबन्धन को ही देना होगा।
बैठक में सर्व सम्मति से यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि हर पंचायत में एक एक डस्ट बिन की व्यवस्था करने के लिये प्रयासरत रहेगे।

इसके अलावा जिलाधीश सिरमौर ने कोर्ट काम्पलैक्स के बाहर खडे वाहनों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सडक को नो पार्किग जोन घोषित किया जाये एसडीएम पांवटा ने जिलाधीश के आदेश पर इसे नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है और वीवीआईपी मूबमेन्ट के लिये नगर पालिका से बातचीत कर इस सडक को और भी चौडा करने का प्रस्ताव रख दिया गया है ताकि पर्यटन की दृष्टि से आने जाने वाली बसों के कारण यातायात अव्यवस्थित ना हो। जो भी वाहन नो पार्किग जोन में खडा होगा उसका चालान काट दिया जायेगा। जिसके लिये नगर पालिका मैदान में पार्किंग की व्यवसथा की गयी है साथ ही पुलिस स्टेशन के सामने भी पार्किग की व्यवस्था कर दी गयी है।

इससे पूर्व एसडीएम कार्यालय में रेडक्रास सोसाइटी की भी एक बेठक सम्पन्न हुई जिसमें रेडक्रास से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की गयी। इसमें रेडक्रास के लिये बन रहे भवन को शीघ्र पूरा करने व रेडक्रास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने केलिये डीसी सिरमौर ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। बैठक में एसडीएम पांवटा एचएसराणा, तहसीलदार पांवटा राजकुमार बीडीओ पांवटा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!