शहर के सिविल हास्पीटल पांवटा साहिब में हडकम्प मचा हुआ है पुलिस पहुच गयी है डाक्टरों की टीम ने 3 को रैफर कर दिया है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डाक्टरो सहित स्टाफ नर्स व समूचा हास्पीटल प्रबन्धन मरीजो की मरहम पट्टी में व्यस्त् हो गया है।
जानकारी के बद्रीपुर के समीप नाहन रोड पर एक हरियाणा नम्बर की गाडी ने एक मोटर साइकिल सवार को हिट कर दिया है जिससे तीन लोग घायल है वही दूसरी ओर राजबन में मोटर साइकिल व स्कूटी की जबरजस्त भिडन्त में चार लोग घायल है जिनका उपचार पांवटा हस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि राजबन में स्कूटी व मोटर साइकिल भिडन्त में मुकेश व सरबजीत स्कूटी पर सवार थे जिनकी भिडन्त सतपाल राकेश के साथ हुई है चारों हास्पीटल में उपचाराधीन है। वही दूसरी ओर हरियाणा नम्बर की गाडी ने शुभम करमसिंह व सुरजीत को हिट कर दिया है। पुलिस मौका ऐ वारदात से लेकर पांवटा हास्पीटल तक पहुंच गयी है कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।