पाँवटा साहिब : जाने किस दिन तक 18 वर्ष पुरे करने वाले बन सकेंगे वोटर

(जसवीर सिंह हंस ) निर्वाचन आयोग के निर्देशा अनुसार आज बी डी ओ कार्यालय में नायब तहसीलदार  निहाल सिंह  की अध्यक्षता में एक मीटिंग संपन्न हुई  । इस मोके पर नायब तहसीलदार  निहाल सिंह  ने मोजूद सभी अधिकारियों को  सही जाँच के बाद ही  किसी का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने व काटने की हिदायत दी |

इस अवसर पर मोजूद अधिकारियों के सवालो के जवाब भी चुनाव अधिकारियों ने दिए उन्होने जानकारी दी कि विभिन्न संचार माध्यमों से लोगो को जागरूक किया जायेगा व लोगअपना नाम वोटर लिस्ट में जुडवाने व कटवाने के सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करे  | 23 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में 1 – 1- 2018 तक अपनी आयु 18 वर्ष पुरे करने वाले लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है इस अवसर पर  कानुगो हरी  सिंह ,बी एल ओ व अन्य सभी इलेक्शनअधिकारी मोजूद थे |

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!