(जसवीर सिंह हंस ) सिविल अस्पताल में महिला डॉक्टर का ही फोन चुरा लिया गया है। सिविल अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शैल सहगल आज शाम उस वक्त हैरानी में पड़ गई जब मरीजों का इलाज करते वक्त टेबल पर रखा उनका आई-फोन गायब हो गया।मामला आज शाम का है जब डॉक्टर के पास मरीजों की लाइन लगी हुई थी तभी अचानक उन्होंने देखा कि उनका फोन टेबल पर से गायब है जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत अपने पति डॉक्टर संजीव सहगल को दी। उनके पति एसएमओ पांवटा डॉक्टर सहगल आज एक आवश्यक बैठक के लिए जिला मुख्यालय नाहन गए हुए थे।सुचना मिलने के बाद अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने संदिग्ध लोगो की जाँच भी की थी परन्तु कुछ नहीं मिला |
एसएमओ पावटा डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि उनकी पत्नी सिविल हस्पताल में 208 नंबर कमरे में रोज की तरह मरीजों को देख रही थी अचानक उन्होंने करीब 3:15 बजे देखा कि उनका आई-फोन टेबल पर से गायब हो गया है, जिसकी कीमत लगभग 60,000 रूपये है, जो कि उन्होंने कुछ ही महीने पहले खरीदा था। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना पांवटा साहिब में दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसी टीवी खंगालना शुरू कर दिया है। परंतु अभी तक फोन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है क्योंकि शातिर ने डॉक्टर के टेबल से फोन उठाते ही स्विच ऑफ कर दिया था।