उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने गत दिवस पांवटा में अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा है कि पंावटा के बहुमंजिला रेडक्रॉस भवन को शीघ्र ही क्रियाशील बनाया जाएगा ताकि इस भवन का सदुपयोग होने के साथ साथ रेडक्रॉस के आय का भी सृजन हो सके ।
उपायुक्त ने बताया कि इस भवन के निर्माण के लिए बृज भूषण अग्रवाल द्वारा अपने बेटे की स्मृति में रेडक्रॉस को 216 वर्गमीटर भूमि दान दी गई थी जिस पर चैम्बर ऑफ कामर्स ऑफ इंडस्ट्रीज पांवटा साहिब द्वारा सीएसआर योजना के तहत लगभग 60 लाख रूपये में तीन मंजिला भव्य भवन निर्मित किया गया । उन्होने बी0बी0 अग्रवाल और चैम्बर ऑफ कामर्स का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया ।
उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस भवन की एक मंजिल रोटरी क्लब को प्रदान की जाएगी जिसमें रोटरी क्लब द्वारा व्यवसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना है । जबकि एक मंजिल को वॉक-इन- इंटरव्यू के लिए रोजगार विभाग को प्रदान की जाएगी । इसी प्रकार भवन की एक मंजिल में फिजियोथेरेपी आरंभ करने की योजना है । उन्होने कहा कि इस भवन से रेडक्रॉस को लगभग 20 हजार प्रतिमाह आय होने की संभावना है ।
उन्होने एसडीएम पांवटा को निर्देश दिए कि रेडक्रॉस भवन को क्रियाशील बनाने के लिए आवश्यक पग उठाए जाऐं ताकि इस भवन का लोगों को लाभ मिल सके । इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा देई साहिबा मंदिर का भी दौरा किया और उन्होने इस क्षेत्र के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर एसडीएम पांवटा एचएस राणा तथा चैम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।