69वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, मतस्य एवं पशुपालन मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली गई । परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एवं गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया । पुलिस उप-निरीक्षक कुमारी ममता ने परेड का नेतृत्व किया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि प्रदेश में वर्ष 2022 तक सभी निर्धन परिवारों को आवास सुविधा प्रदान की जाएगी । इसके अतिरिक्त प्रदेश के ग्रामीण परिवेश के लोगों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए विशेष योजनाऐं कार्यान्वित की जाएगी । उन्होने कहा कि पशुधन से तीन गुना और मतस्य पालन से छः गुना आय सुनिश्चित होती है तथा किसानों को दुधारू मवेशियों को रखने बारे जागरूक किया जाएगा । उन्होने कहा कि प्रदेश में पशु बीमा योजना के तहत इस वर्ष नौ हजार मवेशियों का बीमा करने का लक्ष्य रखा गया है ।
श्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि सिरमौर जिला की 228 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कूड़ा-कचरा के प्रबन्धन पर 30 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है ताकि ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा सके । उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिश्न कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर में लगभग 40 करोड़ रूपये व्यय किए गए । जिसमें से दस करोड़ की लागत से 2804 स्कूलों, 26 लाख से 264 आंगनबाड़ी केंद्रों तथा 463 लाख से 264 सार्वजनिक शौचालय निर्मित किए गए । इसके अतिरिक्त 18 करोड़ की राशि बीपीएल परिवारो को व्यक्तिगत शौचालय निर्मित करने के लिए प्रदान की जा रही है ।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिला सिरमौर के पांच विकास खण्डों की 94 पंचायतों में दस जलागम परियोजनाओं पर 93 करोड़ की राशि व्यय करके 62 हजार हैक्टेयर भूमि के उपचार करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि बंजर भूमि का उपयोग कृषि क्षेत्र के लिए किया जा सके । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिला में निर्धन परिवारों के लिए 1104 आवास निर्मित करने का लक्ष्य रखा गया है जिस पर 1435 लाख की राशि व्यय की जा रही है । इस योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख 30 हजार की राशि गृह अनुदान के रूप में दी जाती है ।
ग्रामीण विकास मंत्री ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सिरमौर जिला में चालू वर्ष के दौरान लगभग तीस करोड़ की राशि व्यय 26601 जॉब कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध करवाने तथा विभिन्न विकास कार्यों के कार्यान्वयन पर व्यय की गई है । जिला में इस कार्यक्रम के तहत 80 हजार लोगों को जॉब कार्ड जारी किए गए है तथा वर्तमान में नरेगा के तहत 8277 विकास कार्य कार्यान्वित किए जा रहे हैं।
उन्होने इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तीन विभूतियों को सम्मानित किया गया जिनमें नौहराधार के फागणी निवासी 102 वर्षीय पर्यावरणविद मीन सिंह को वनीकरण कार्यक्रम को वर्षो से बढ़ावा देने पर सम्मानित किया गया । जबकि सेवानिवृत अध्यापिका कु0 सुनिला गच्छन द्वारा सरांहा स्कूल में पुस्तकालय के निर्माण तथा पुस्तकों के क्रय में दिए गए योगदान और रेडक्रॉस भवन पांवटा के लिए भूमि दान करने पर बृजभूषण अग्रवाल को सम्मानित किया गया ।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा उत्कृष्ट पुलिस सेवाऐं प्रदान करने के लिए आठ पुलिस कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया । समारोह में सबसे अहम बात यह रही कि मुख्यातिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्कूली बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ एक-एक औषधीय पौधा पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया ।
इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री द्वारा नाहन में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।
इस मौके नगर परिषद अनिता शर्मा, अध्यक्ष पंचायत समिति नाहन कविता चौहान, राकेश गर्ग, ओमप्रकाश सैनी, देवेन्द अग्रवाल के अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राकेश कंवर, उपायुक्त सिरमौर ललित जैन, पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी सहित त्रिस्तरीय पंचायतीराज के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।