(जसवीर सिंह हंस ) एक युवक को सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहने, हथियार दिखाकर पुलिस को धमकाना महंगा पड़ गया है। सदर पुलिस थाना नाहन ने एक युवक के खिलाफ फेसबुक पर पुलिस के धमकी देने व हथियार दिखाने के मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 506(2)के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पंजाब में विक्की गोंडर की मुठभेड़ क बाद अपलोड हुआ मैसेज
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब के नामी गैंगस्टर विक्की की मौत पुलिस भुठभेंड में हो गई थी। यह तय है कि अनुज ने इसी के संदर्भ में फेसबुक पर पुलिस के खिलाफ मैसेज अपलोड किया। हालांकि अब पुलिस ने अनुज की आईडी को ब्लाॅक कर दिया है,
अनुज शर्मा पुत्र जानकी नाथ निवासी नाहन ने अपने फेसबुक आईडी वीरा गाउंडर पर एक फोटो बंदूक के साथ अपलोड की है और लिखा है कि हुन अस्सी लेवेंगे पुलिस वालेये द स्टार । पुलिस ने इसी सिलसिले में अनुज का लैपटाॅप के माध्यम से फेसबुक आईडी पर हथियार सहित फोटो लगाकर धमकी भरा संदेश लिखकर सरेआम आईपीसी की धारा 506(2) की जद में आना पाया जा रहा है। इसके तहत उक्त धारा के अंतर्गत युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।