(जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के सम्मान में आज पावंटा में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। शिलाई और पांवटा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. बिंदल को शाल, टोपी और पुष्प गुच्छों से सम्मानित किया। इस अवसर पर पांवटा के विधायक श्री सुख राम चौधरी, पूर्व विधायक शिलाई क्षेत्र श्री बलदेव तोमर व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने नागरिक अभिनंद समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते सभी संस्थाओं और कार्यकर्ताओं का समारोह के आयोजन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि जो सम्मान क्षेत्र के लोगों ने उन्हें दिया है उसके लिए वह सदैव आभारी रहेंगे।
डा. बिंदल ने कहा कि सिरमौर क्षेत्र का समान और संतुलित विकास सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ताकत लगा कर कार्य करेंगे।उधर, पांवटा बार काउंसिल तथा चैंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों ने भी डा. बिंदल के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया और डा. बिंदल को सम्मानित किया।
डा. राजीव बिंदल ने ली अधिकारियों की बैठक – राजीव बिंदल ने आज अपने पांवटा प्रवास के दौरान पांवटा उप मंडल के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को जन समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दूर-दराज से आने वाले लोगों को कार्यालय में बार-बार चक्कर न लगाना पड़े इस बात का अधिकारी वर्ग ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विकास योजनाओं का समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए ताकि समाज के हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।