उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन की अध्यक्षता में आज यहां सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और असैनिक प्रशासन अधिकारियों के मध्य सेना क्षेत्र से निर्मित होने वाली प्रस्तावित बनोग- धार क्यारी सड़क निर्माण बारे बैठक हुई जिसमें सड़क निर्माण क्षेत्र में आने वाली भूमि के बदले अन्य स्थान पर भूमि प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा हुई ।
उपायुक्त ने बताया कि पांच किलोमीटर बनोग-धारक्यारी सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है जिस पर अभी तक एक करोड़ 10 लाख की राशि व्यय की जा चुकी है । उन्होने बताया कि इस सड़क के निर्माण में तीन सौ मीटर हिस्सा सेना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है जिस कारण सड़क निर्माण कार्य अवरूद्ध पड़ा है ।
उन्होने सेना अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए जानकारी दी कि सड़क का निर्माण अवरूद्ध होने से इस क्षेत्र के 12 गांव के लोग प्रभावित हो रहे है जिसमें जाब्बल का बाग, जलापडी, रामकुण्डी, सिम्बलवाला, रोड़ावाली, लाडली, गाडडा धारक्यारी,, बुब्बीधार, बिक्रम कैंसल, मझौली, कोटडी, गदपेडला तथा भलगों गांव शामिल है ।
सेना अधिकारियों द्वारा भूमि मामले पर दी गई टिप्पणी पर उपायुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण में आ रही दोनो ओर की भूमि की पैमायश करवाकर उतनी ही भूमि सेना को अन्य स्थान प्रदान करने की संभावनों को तलाशा जाएगा ताकि सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके । उन्होने सेना अधिकारयों से आग्रह किया कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मकान इत्यादि की मुरम्मत के लिए निर्माण सामग्री ले जाने की अनुमति भी समयबद्ध दी जाए ताकि लोगों को बार बार पेश आ रही इस समस्या से न जूझना पड़े ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, कर्नल अभय मिश्रा, कर्नल एसएस अहवाट, लै0 कर्नल एसएस राजपुरोहित, डा0 ममता कनसेह, तहसीलदार नाहन देवपाल , प्रधान ग्राम पंचायत नाहन रेखा देवी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।