(जसवीर सिंह हंस ) बद्रीपुर स्थित किड्स पैराडाइज स्कूल कि वैन को एक बदमाश द्वारा में उड़ने पर कई सवाल उठ खड़े हुए है | वही मामले मे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही है सबसे बड़ी बात यह है कि ड्राईवर वैन में चाबी लगाकर क्यों छोड़ गया वाही क्या स्कूल में सी सी टी वी कैमरा लगे हुए है | वाही इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद जब मोके पर पुलिस पहुची तो ड्राईवर व एक अन्य महिला जो बच्चो कि देखभाल के लिए थी वैन लेकर क्यों चले गये | लोगो का कहना है कि कही ऐसा तो नहीं कि ऐसा तो नहीं है कि वैन में बच्चे राम भरोसे छोड़ दिए गये थे |
वही सबसे बड़ी बात है कि क्या महंगी स्कूल फीस लेने वाले स्कूल क्या सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी , सी सी टी वी कैमरा आदि के पुख्ता इंतजाम कर रहे है | क्या स्कूल के भरोसे माँ बाप अपने बच्चो को छोड़ रहे है वो उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहे है | वही सबसे बड़ी बात है शहर में चल रहे महंगे स्कूल ने क्या क्या ड्राईवर की जाँच करवाई हुई है , सभी बसों व वैन अदि के कागजात पुरे है या प्राइवेट वाहन से बच्चो को ढोया जा रहा है क्या स्कूल के आस पास कोई अनजान आदमी के घुमने पर पुलिस को इतला दी जाती है | क्या स्कूल अपने यहाँ निजी सुरक्षा कर्मी की तेनती कर रहे है | वही शहर में प्ले स्कूल के साथ ही बड़े स्कूल के आस पास भी पुलिस गस्त व स्कूल में भी सुरक्षा सुविधा की जाँच जरुरी है |
गोरतलब है कि गत दिवस बद्रीपुर स्थित किड्स पैराडाइज स्कूल कि वैन को एक बदमाश द्वारा में उड़ने के आरोपी को पकड लिया गया था । मौका पर चश्मदीदो के अनुसार किड्स पैराडाइज स्कूल की वैन छ्ट्टी के समय बच्चो को घर छोडने के लिये भरी हुई थी और बच्चे छोडने के लिये जाने ही वाली थी कि अनायास वाहन चालक स्कूल के अन्दर पानी पीने चला गया। और गाडी में ही चाबी लगी छोड गया। उस समय स्कूल की आया श्यामा वाहन के अन्दर थी।
अनायास कोई अनजान युवक आया बच्चो से भरी गाडी लेकर भाग गया। इतने में स्कूली आया श्यामा ने जोर जोर से चीख पुकार करना शुरू कर दिया और बच्चेा ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। इतने में रास्ते में चल रहे दोपहिया वाहन चालक सोरभ ने चीखपुकार सुनकर वैन के आगे बाइक अडा दी थी और वाहन को रोक लिया इतने में अजय पुत्र अतर जो कि वाहन लेकर भागा था उसे राहगीरों ने भी पकड लिया। और स्कूल प्रबन्धन के हवाले कर दिया । सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंच गयी थी मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अशौक चौहान ने बताया कि युवक को पकड लिया गया है जांच की जा रही है आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा ।