(जसवीर सिंह हंस ) होला मोहल्ला के आयोजन की तेयारियो को लेकर नगर परिषद की एक बैठक नगर परिषद अध्यक्षा कृष्णा धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में होली मेले के व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये कृष्णा धीमान ने बताया की पांवटा साहिब का होला मोहल्ला 2 मार्च से लेकर 8 मार्च तक मनाया जायेगा। 2 व 3 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। 8 मार्च को मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन नगर पालिका मैदान में किया जाएगा।
मेले में लगने वाले झूलो की नीलामी 15 फरवरी से शुरू होगी और दुकानों के लिए बोली 20 फरवरी को होगी जिसमे इस बार व्यापरियों के लिये प्लाटो की नीलामी पैमाइश करके पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। इस दौरान मेले की बैठक में मेले की सुरक्षा को देखते हुए मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेगे। बैठक में एसडीएम एलआर वर्मा उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, धनवीर कपूर, बारूराम शर्मा , ललित गोयल , राजीव वर्मा , आदि मौजूद थे।